नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ईरान-इजरायल संघर्ष के संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर्स हैदराबाद से लोकसभा के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो क्लिप शेयर कर रहे हैं, जिसमें वे केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। वीडियो में ओवैसी को संसद में नरेंद्र मोदी सरकार पर अमेरिकी ‘समर्थक’ विदेश नीति का आरोप लगाते हुए देखा और सुना जा सकता है। वायरल क्लिप में जब ओवैसी ऐसा बोल रहे होते हैं, तब वहां पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की भी मौजूदगी नजर आ रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जब ओवैसी ऐसा बोल रहे थे, तब वहां नरेंद्र मोदी और अमित शाह मौजूद थे।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया और इसके साथ वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। इतना ही नहीं, ओवैसी का यह वीडियो करीब छह साल पुरानी संसदीय कार्यवाही का है, जिसे एडिट कर हालिया इजरायल-ईरान संघर्ष के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘voice_in_indian’ ने वायरल वीडयो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “जब भरी संसद में असदुद्दीन ओवैसी साहब ने कहां था ‘अरे लात मारीये ट्रम्प को’।
अब यही समय है अमेरिका को लाल-लाल आंखें दिखाने का।”

पड़ताल
वायरल वीडियो में ओवैसी जहां बोल रहे हैं, वह पुरानी संसद का लोकसभा है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं, बल्कि पुराना है।
गौरतलब है कि 19 सितंबर 2023 को नई संसद के पहले सत्र को प्रधानमंत्री ने लोकसभा में संबोधित किया था। वायरल वीडियो क्लिप में ओवैसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ईरान से सस्ता तेल नहीं खरीदने और अमेरिका की गीदड़ भभकी से डर जाने का आरोप लगाते हैं। इस आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें यह वीडियो कई रिपोर्ट्स में लगा मिला। योयो टीवी कन्नड़ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल से इस वीडिय को 24 जून 2019 को शेयर किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 2019 में लोकसभा में पेश किए गए तीन तलाक विधेयक (अब कानून) के खिलाफ ओवैसी के भाषण का है।
हालांकि, किसी भी न्यूज रिपोर्ट्स में हमें इस भाषण का संदर्भ तीन तलाक विधेयक के संदर्भ में नहीं मिला। इसलिए हमने लोकसभा की आर्काइव को खंगाला। लोकसभा की आर्काइव में हमें ओवैसी के भाषण का ऑरिजिनल वीडियो मिला, जो 17वीं लोकसभा के दौरान 24 जून 2019 की कार्यवाही से संबंधित है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए ओवैसी ने यह भाषण दिया था। 00:45:42 के फ्रेम से ओवैसी के भाषण को सुना जा सकता है, जो वायरल वीडियो क्लिप का संदर्भ है।
अपने भाषण के दौरान ओवैसी मोदी सरकार की नीतियों पर भी हमला करते हैं और इसी दौरान वह कहते हैं, “अमेरिका के पास आ जाइए सर…हमारे वजीर ए आजम डोनल्ड ट्रंप से बहुत गले मिले…ऐसा लग रहा था कि ईद और बकरीद दोनों के गले मिल रहे हैं….मगर ट्रंप ने हमको क्या दिया?”
इसके बाद वह कहते हैं, “ट्रंप ने कह दिया कि S400 मिसाइल नहीं ले सकते रूस से…ट्रंप कह रहा है कि 5जी टेक्नोलॉजी चीन से नहीं ले सकते…ट्रंप कह रहा है कि ईरान से ऑयल नहीं ले सकते…ट्रंप कह रहा है कि आप डेटा नहीं रख सकते। ट्रंप कह रहा है कि आप हार्ली डेविडसन मोटरसाइकल फ्री में लेकर आइए।” आगे वह कहते हैं, “…सर मुझे यकीं है कि आपको 56 ईंच का सीना है, तो ट्रंप से आप क्यों डर रहे हैं? अरे लात मारिए ट्रंप को, ईरान से ऑयल खरीदीए….2,500 करोड़ रुपये को बोझ हिंदुस्तान की आवाम पर पड़ रहा है..आप ईरान से ऑयल नहीं खरीद रहे हैं। सबसे सस्ता ऑयल ईरान से मिलता है। इस देश को जरूर है रूस के S400 मिसाइल की..!”
लोकसभा की वेबसाइट पर उनके इस भाषण का टाइमफ्रेम के साथ ट्रांसक्रिप्ट भी उपलब्ध है। इस ट्रांसक्रिप्ट को यहां पढ़ सकते हैं :
“वजीर-ए-आजम डोनाल्ड ट्रंप से बहुत गले मिले । ऐसा लग रहा था कि ईद और बकरीद दोनों के गले मिल रहे हैं
00:54:20 – 00:54:32: । वह बगलगीर हुए, मगर ट्रंप ने हमको क्या दिया? ट्रंप ने कह दिया कि रशिया से एस 400 मिसाइल नहीं ले सकते । ट्रंप कह रहा है कि चीन से 5जी टेक्नोलॉजी नहीं ले सकते । ट्रंप
00:54:32 – 00:54:52: कह रहा है कि ईरान से ऑयल नहीं ले सकते । ट्रंप कह रहा है कि आप डेटा नहीं रख सकते । ट्रंप कह रहा है कि हार्ले डेविडसन मोटर साईकिल आप फ्री में लेकर आइए । सर, मुझे यकीन है कि आपका 56 इंच का सीना है, आप ट्रंप से क्यों डर रहे हैं? … ईरान से ऑयल खरीदिए । ढाई हजार करोड़ का
00:54:52 – 00:55:09: बोझ हिन्दुस्तान की आवाम पर आ रहा है, आप ईरान से ऑयल नहीं खरीद रहे हैं । सबसे सस्ता ऑयल ईरान से मिलता है । इस देश को जरूरत है रशिया के एस 400 मिसाइल्स की । अतराफ के पड़ोसियों से खतरा है । सर, मैं अपनी बात अभी खत्म कर रहा हूं । अमेरिका की रिलीजियस फ्रीडम की रिपोर्ट आई
00:55:09 – 00:55:29: । विदेश से पोम्पियो आ रहे हैं । आप उससे इंकार करिए । मैं भी मानता हूँ कि अमेरिका को कोई अख्तियार नहीं है हमारे दाख़िली मामलात में दखल करने का, मगर आपकी जो वाहयात रिपोर्ट है, लिख रहे हैं कि आप उसको बोलेंगे । सर पैराग्राफ 101, 112 पर ऑब्जेक्टिव्स ऑफ न्यू इंडिया लिखा गया । मैं भी उस न्यू इंडिया को चाहता हूं।”
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप अभी का नहीं, बल्कि 2019 के संसदीय सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का है। ओवैसी जब संसद में इस चर्चा पर बोल रहे थे, तब उस वक्त लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद नहीं थे।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून को लोकसभा को संबोधित किया था। लोकसभा की वीडियो लाइब्रेरी में उनके इस भाषण का वीडियो मौजूद है। पीआईबी ने उनके इस भाषण के टेक्स्ट को भी जारी किया है।
यानी वायरल वीडियो क्लिप में ओवैसी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में मौजूद नहीं थे और उनके फुटेज को वायरल क्लिप में एडिट कर जोड़ा गया है। ओवैसी ने जहां लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 24 जून को बोला था, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रस्ताव पर 25 जून को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया था।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर संजय मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह बेहद पुरानी कार्यवाही का वीडियो है, जब कार्यवाही पुराने संसद भवन में चला करती थी।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल से विचारधार विशेष से प्रेरित सामग्री शेयर की जाती है।
निष्कर्ष: 2019 में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के वीडियो क्लिप को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। ओवैसी जब अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे, तब लोकसभा में पीएम मोदी और गृह मंत्री मौजूद नहीं थे। नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान 25 जून को लोकसभा को संबोधित किया था।
The post Fact Check: संसद में पीएम के सामने उनकी आलोचना करने के दावे से वायरल ओवैसी का वीडियो एडिटेड है appeared first on Vishvas News.
0 Comments