नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत ने देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ इमारतों में भयानक आग लगे हुए दिखाया गया है। कुछ यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले का है।
विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो जॉर्जिया की मार्केट में लगी आग का है। हालांकि, पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों को टारगेट किया था।
वायरल पोस्ट
इंस्टाग्राम यूजर kushwaha_creation_97 ने 7 मई को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “भारत के फाइटर विमान ने उपर से गिराया बम, अब हो रहा पूरा पाकिस्तान तबाह, पकिस्तान के प्रधानमंत्री भी हुए हेरान“

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। Kanal13 NEWS के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो से संबंधित न्यूज को 30 अप्रैल को अपलोड किया गया है। इसमें वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। इसके अनुसार, जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में रेलवे बाजार में भीषण आग लग गई। करीब एक दर्जन दमकल कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आग बुझाई गई।
OC Media के फेसबुक पेज पर 30 अप्रैल को इस घटना से संबंधित वीडियो न्यूज को पोस्ट किया गया है। शेयर किए गए वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को भी देखा जा सकता है। इसके मुताबिक, त्बिलिसी के स्टेशन स्क्वायर मार्केट में भीषण आग लगने से कई गोदाम जलकर खाक हो गए। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

AnewZ के यूट्यूब चैनल पर भी इससे संबंधित वीडियो न्यूज को देखा जा सकता है। इसे 30 अप्रैल को अपलोड किया गया है।
पीआईबी की प्रेस रिलीज के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओजेके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ढांचे पर हमला किया है। वहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया था। इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है। यह कदम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया है।

एएनआई के एक्स हैंडल पर 7 मई को भारतीय सेना की प्रेस कॉफ्रेंस की वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है। इसमें भारतीय सेना के हमले के बारे में जानकारी दी गई है।
ओसी मीडिया की तरफ से इस घटना को रिपोर्ट करने वाले मिखाइल ने कहा कि यह वीडियो 30 अप्रैल को त्बिलिसी में आग लगने की घटना का है।
जॉर्जिया के वीडियो को पाकिस्तान में हुए हमले का बताकर शेयर करने वाले इंस्टा यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 1164 फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments