नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर विप्रो के संस्थापक चेयरमैन अजीम प्रेमजी का एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर ‘फ्री स्टॉक ग्रुप’ के नाम से अपने एक वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वे प्रतिदिन सुबह नौ बजे (शेयर बाजार खुलने से पहले) दो-तीन शेयरों में इन्वेस्ट करने का सुझाव देते हैं। वीडियो में लोगों से इस ग्रुप की फ्री सदस्यता लेने या उससे जुड़ने की अपील की जा रही है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि अजीम प्रेमजी के नाम से वायरल हो रहा यह वीडियो डीपफेक है। प्रेमजी की आवाज के ऑडियो क्लोन को उनके एक पुराने वीडियो के साथ जोड़कर उनके नाम से चलने वाले फेक वॉट्सऐप ग्रुप के साथ जुड़ने का दावा किया जा रहा है।
जेनरेटिव एआई तकनीक की आसान उपलब्धता के बाद ऐसे डीपफेक वीडियो की बाढ़ आ गई है, जिसमें बड़ी व मशहूर शख्सियतों के सिंथेटिक ऑडियो क्लोन के जरिए शेयर बाजार समेत अन्य फाइनेंशियल विकल्पों में लुभावने इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पेज ‘Stock Level Up’ से अजीम प्रेमजी के ‘फ्री स्टॉक ग्रुप’ के नाम से अपने एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ने की अपील वाले वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया गया है।

जांच किए जाने तक इस को 26 लाख व्यूज मिल चुके हैं। यानी इसे 26 लाख बार देखा जा चुका है।
पड़ताल
विप्रो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अजीम प्रेमजी इस कंपनी के संस्थापक चेयरमैन हैं और 2001 में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्थापना के बाद से वे परोपकार और जनकल्याण के कार्यों में जुटे हुए हैं। उनका फाउंडेशन मुख्य रूप से भारत की सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधारने और उसकी पहुंच को व्यापक करन की दिशा में काम करता रहा है।
इससे पहले भी मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और एलन मस्क, सुंदर पिचाई समेत अन्य लोगों का इन्वेस्टमेंट ग्रुप या प्लेटफॉर्म्स को प्रोमोट करता हुआ ऐसा ही वीडियो वायरल हो चुका है, जो इस वीडियो में प्रेमजी की आवाज वाले ऑडियो क्लोन के इस्तेमाल का संदेह प्रकट करता है। साथ ही वीडियो में कई जगह विजुअल और ऑडियो में तालमेल का अभाव नजर आता है, जो इस क्लिप के साथ छेड़छाड़ के संदेह की पुष्टि करता है।
इसलिए इसे चेक करने के लिए हमने हमारे सहयोगी एमसीए की पहल डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (डीएयू) से संपर्क किया।
डीएयू की टीम ने अन्य टूल्स की मदद से इस वीडियो का विश्लेषण किया, जिसमें इसके एआई से बने होने की संभावना की पुष्टि होती है। डीएयू की तरफ से उपलब्ध कराई गए हाइव एआई डिटेक्शन टूल की एनालिसिस ने इस वीडियो के पूरे ऑडियो ट्रैक के एआई क्रिएटेड होने की पुष्टि की।

हिया टूल की एनालिसिस इस ऑडियो के 100 फीसदी एआई क्रिएटेड होने की संभावना की पुष्टि करता है।

वहीं, ईलेवनलैब्स की एनालिसिस भी इस वीडियो क्लिप में इस्तेमाल किए गए ऑडियो के 100 फीसदी एआई से बनाए जाने की संभावना की पुष्टि करता है।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि ‘फ्री स्टॉक ग्रुप’ के नाम से अपने WhatsApp ग्रुप से जुड़ने की अपील करता अजीम प्रेमजी का वीडियो डीपफेक है, जिसमें उनकी आवाज की नकल वाले सिंथेटिक एआई ऑडियो क्लोन को जोड़ा गया है।
इससे पहले मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और सुंदर पिचाई का भी ऐसा ही डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म को प्रोमोट करते हुए नजर आ रहे थे। इन फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां, यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले पेज का नाम स्टॉक लेवल अप है, जिसे फेसबुक पर करीब 100 लोग फॉलो करते हैं। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यहां इन्वेस्टेमेंट से संबंधी जानकारियों और रणनीतियों को शेयर किया जाता है।
निष्कर्ष: ‘फ्री स्टॉक ग्रुप’ के नाम से अपने WhatsApp ग्रुप से जुड़ने की अपील करता अजीम प्रेमजी का वीडियो डीपफेक है, जिसमें उनकी आवाज की नकल वाले सिंथेटिक एआई ऑडियो क्लोन को जोड़ा गया है। सोशल मीडिया पर इससे पहले मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, सुंदर पिचाई, एलन मस्क समेत अन्य मशहूर शख्सियतों का डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वे फेक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म को प्रोमोट करते हुए नजर आ रहे थे।
The post Fact Check: ‘फ्री स्टॉक ग्रुप’ WhatsApp ग्रुप से जुड़ने की अपील करता अजीम प्रेमजी का वीडियो डीपफेक है appeared first on Vishvas News.
0 Comments