What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: झारखंड में महिला के साथ दुष्कर्म का नहीं, फिल्म की शूटिंग का है वायरल वीडियो

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक घायल हालत में दिख रही महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला झाड़ियों में पड़ी हुई है और पुलिस उसे चेक कर रही है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मामला झारखंड का है, जहां पर छह लड़कों ने मिलकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि एक फिल्म का है। लुजेग (Lujeg) फिल्म की शूटिंग के पुराने वीडियो को मनगढ़ंत  दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल ?

इंस्टाग्राम यूजर ‘suman_patel_oficial_25’ ने 3 जुलाई को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “झारखंड का मामला है दरिंदों ने एक बार फिर एक बलात्कार किया।”

वीडियो पर लिखा हुआ है, “6 लडको ने एक लड़की की लूटी इज्जत और लड़की को मार कर फेंका झड़ियो मुझे और लड़की है झारखंड की।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से इसके कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो का लंबा वर्जन prodip__panging नामक के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। वीडियो को 14 मई 2025 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो लुजेग (Lujeg) फिल्म के दृश्यों की शूटिंग का है। prodip__panging के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर हमने पाया कि यूजर ने अकाउंट के बॉयो में खुद को आर्टिस्ट बताया है।

पड़ताल के दौरान हमें chand_raj_music नामक के एक अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल वीडियो से जुड़ा एक अन्य वीडियो मिला। यहां पर भी वीडियो को फिल्म की शूटिंग का बताया गया है।

हमें यूट्यूब पर लुजेग (Lujeg) फिल्म से जुड़े कई ब्लॉग मिले। मई 2025 में यूट्यूब पर कई ब्लॉगर ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े वीडियो को शेयर किया है। ब्लॉगिंग वीडियो में वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की को देखा जा सकता है। 

अधिक जानकारी के लिए हमने रांची के रिपोर्टर प्रदीप सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो यहां का नहीं है। 

हमने prodip__panging से इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क किया है। रिप्लाई आने पर स्टोरी को अपडेट किया जायेगा।

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को एक हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। 

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि झाड़ियों में पड़ी महिला के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि एक फिल्म का है। 

The post Fact Check: झारखंड में महिला के साथ दुष्कर्म का नहीं, फिल्म की शूटिंग का है वायरल वीडियो appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments