What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: पाकिस्तान के हमले में ताजमहल में आग लगने का दावा झूठा, वायरल वीडियो AI क्रिएटेड है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत-पाकिस्तान में उपजे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हआ है। इसमें आगरा के ताजमहल में भयंकर आग लगी हुई दिखाया गया है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान के हमले में ताजमहल में आग लगी है।

विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल दावा झूठा है। ताजमहल में आग लगने के दावे से वायरल हो रहा वीडियो एआई जेनरेटेड है। आगरा पुलिस ने भी इस वीडियो को फेक बताया है और इस तरह की पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

वायरल पोस्ट

इंस्टाग्राम यूजर b2k_krish_92 ने 10 मई को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “पाकिस्तानियों ने अचानक किया ताजमहल पर हमला, अब पूरा पाकिस्तान खतरे में है।

Agra Tajmahal Fire in Pakistan Attack Video is Fake and AI generated
  • पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। इसमें हमें 12 मई को आगरा पुलिस की तरफ की पोस्ट मिली। POLICE COMMISSIONERATE AGRA के एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया गया है कि आगरा में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यह एआई निर्मित है। साथ ही पुलिस ने चेतावनी भी दी कि इस तरह की पोस्ट करने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा।

इसके बाद हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें एआई डिटेक्शन टूल वाज इट एआई से चेक किया। इसमें इसके एआई निर्मित होने की संभावना जताई गई है।

Agra Tajmahal Fire in Pakistan Attack Video is Fake and AI generated

एआई डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन ने भी इसके एआई निर्मित होने की संभावना जताई।

Agra Tajmahal Fire in Pakistan Attack Video is Fake and AI generated

इस बारे में आगरा में ताजगंज थाने के प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया जा रहा है। इस तरह की पोस्ट करने वालों की जांच की जा रही है। जांच के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।

11 मई को पीआईबी के एक्स हैंडल से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई भारतीय सेना के अधिकारियों की प्रेस ब्रीफिंग की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, “भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा- 8 और 9 मई की रात को 10:30 बजे से ही हमारे शहरों पर ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों से बड़ा हमला किया गया, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक हुआ। यह हमला लगातार जारी रहा। हमारी एयर डिफेंस तैयारियों ने यह सुनिश्चित किया कि दुश्मन द्वारा तय किए गए किसी भी टारगेट को कोई नुकसान न पहुंचे। एक सधी प्रतिक्रिया में हमने एक बार फिर लाहौर और गुजरांवाला के नज़दीक सैन्य प्रतिष्ठानों और निगरानी रडार साइट को निशाना बनाया।”

इसी हैंडल से एक और पोस्ट कर भारतीय सेना की कार्रवाई की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, “एयर मार्शल ने कहा- हमने चकलाला, रफीकी, रहीम यार खान और सुक्कुर शामिल पर हमला किया, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भोलारी और जैकबाबाद पर हमले किए गए।”

ADG PI – INDIAN ARMY के एक्स हैंडल से 11 मई को पोस्ट कर जानकारी दी गई है, “10-11 मई 2025 की रात को संघर्ष विराम और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के परिणामस्वरूप जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सीओएएस ने पश्चिमी सीमाओं के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सीओएएस ने सेना कमांडरों को 10 मई 2025 की डीजीएमओ वार्ता के माध्यम से बनी सहमति के किसी भी उल्लंघन के लिए जवाबी कार्रवाई के लिए पूर्ण अधिकार प्रदान किए हैं।”

एआई जेनरेटेड वीडियो को शेयर करने वाले यूजर के 1 लाख 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: पाकिस्तान के हमले में ताजमहल में आग लगने का दावा झूठा, वायरल वीडियो AI क्रिएटेड है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments