नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सात मई को तड़के भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (POK) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक किया। भारत ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद की है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर दो वीडियो का कोलाज वायरल हो रहा है। एक वीडियो में जहां आग की वजह से कुछ लोगों के भागने का वीडियो है, वहीं दूसरे में लड़ाकू विमान को हमला करते हुए देखा जा सकता है। इन दोनों वीडियो को पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारत के द्वारा किये गए हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि आग लगने का वीडियो पुराना है और 24 अप्रैल 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है। वहीं लड़ाकू विमान वाला वीडियो वास्तविक नहीं बल्कि एक सिमुलेशन गेम का फुटेज है और ये दोनों ही वीडियो पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत की कार्रवाई से संबंधित नहीं हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
shriramgupta744 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने वायरल वीडियो को शेयर किया, जिसके ऊपर लिखा था “मोदी ने अचानक किया हमला, जय श्री राम, पाकिस्तान में लगी आग”

पड़ताल
पहला वीडियो
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकालकर उन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। हमें यह वीडियो 24 अप्रैल 2025, को lalbihari_nishad_king_off_999 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड मिला। यहां इसे उत्तर प्रदेश के बलिया का बताया गया।

हमें यह वीडियो कुछ यूट्यूब चैनल्स पर भी 24 अप्रैल को इसके बलिया का होने के दावे के साथ मिला।
कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें दैनिक भास्कर (Archive)की 23 अप्रैल 2025 की खबर मिली, जिसमें वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था। खबर के अनुसार, “बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में स्थित पचाखोरा चट्टी पर बुधवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इस हादसे में बसफोर बिरादरी के पांच परिवारों की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।”

हमने इस विषय में पुष्टि के लिए दैनिक भास्कर के लिए इस खबर को कवर करने वाले रिपोर्टर रमेश जायसवाल से संपर्क किया, जिन्होंने कन्फर्म किया कि यह वीडियो 23 अप्रैल 2025 को बलिया के सिकरंदरपुर के पचखोरा चट्टी में लगी आग का वीडियो है।
दूसरा वीडियो
इसके बाद हमने वायरल क्लेम में इस्तेमाल दूसरे वीडियो को जांचना शुरू किया। वीडियो को ठीक से देखने पर पता चलता है कि यह वीडियो दिन का है, जबकि भारत द्वारा किये गए स्ट्राइक्स रात में हुए हैं । वीडियो को गौर से देखने पर कुछ और चीज़ें भी देखने को मिलती है। वीडियो में दिख रहे पेड़ एनिमेटेड लग रहे हैं।
हमने इस विषय में पुष्टि के लिए डायनेमो गेम्स के फाउंडर अनीश जैन से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह एक सिमुलेशन क्लिप है, जिसे वर्ल्ड ऑफ टैंक्स नाम के गेम के दौरान किसी ने कैप्चर किया है। एक फ्रेम में आप एक टैंक भी देख सकते हैं।
वर्ल्ड ऑफ टैंक्स सिमुलेशन गेम के बारे में सर्च करने पर हमें इस गेम के कई वीडियो मिले, जिनके फ्रेम वायरल वीडियो से मिलते हुए थे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 6 और 7 मई की दरमियानी रात को 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जिसमें लश्कर का वह प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल था, जहां पहलगाम हमले के आतंकी प्रशिक्षित हुए थे। भारत ने इसे आतंकवाद के ढांचे को खत्म करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक जवाबी कार्रवाई बताया। इस मामले में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी द्वारा की गई प्रेस ब्रीफिंग पर पूरी जानकारी दैनिक जागरण की इस खबर में पढ़ी जा सकती है।
विश्वास न्यूज द्वारा पाकिस्तान को लेकर किये गए फैक्ट चेक्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को फर्जी दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर social__media123886 को इंस्टाग्राम पर 50 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत ने किया एयर स्ट्राइक, हालांकि यह वीडियो इस कार्रवाई से संबंधित नहीं है appeared first on Vishvas News.
0 Comments