What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : पाकिस्तानी यूजर भारतीय विमान क्रैश के पुराने वीडियो को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर कर रहे शेयर 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही सोशल मीडिया पर दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को पाकिस्तानी यूजर्स शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना-देना नहीं है। वायरल हो रहा वीडियो असल में भारत का है। दरअसल,फरवरी में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित बच गये थे। 

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर फैजान सनावर ने 7 मई 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हेलो इंडियन्स ये तुम्हारी अम्मी का सिंदूर गिरा पड़ा है। तसल्ली से देख लो फिर ना कहना के यह फेक न्यूज है।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो पर आजतक का लोगो लगा हुआ है। हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो का लंबा वर्जन आजतक की वेबसाइट पर मिला। 6 फरवरी 2025 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, “मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास भारतीय वायुसेना एक फाइटर विमान क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित है। हालांकि, अभी तक मिराज-2000 फाइटर प्लेन के क्रैश होने की वजह पता नहीं चल पाई है।”

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 6 फरवरी 2025 को प्रकाशित किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, “शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित करैरा के सुनारी चौकी क्षेत्र के देहरेटा सानी गांव में सेना का ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर क्रैश हो गया था। घटना में हेलीकॉप्टर जलकर पूरी तरह खाक हो गया था। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित बच गये थे। ग्रामीण ने पायलट की मदद की थी।

अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर देखा जा सकता है। 

अधिक जानकारी के लिए हमने नईदुनिया शिवपुरी के रिपोर्टर विकास पांडे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो शिवपुरी के करैरा क्षेत्र में फरवरी में हुए एक हादसे का है। दरअसल सेना का एक विमान क्रैश हो गया था। विमान में मौजूद दोनों पायलट को गांववालों ने मदद कर बचा लिया था। सेना ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिये थे।

पीआईबी पर हमें रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज मिली। इसके अनुसार, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ढांचे पर हमला किया है। भारतीय सेना ने पाक और पीओके के कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस एयर स्ट्राइक में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ढांचे को निशाना नहीं बनाया गया है।”

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि क्रैश विमान के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। वायरल हो रहा वीडियो असल में भारत का है। दरअसल, फरवरी में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हालांकि,  दोनों पायलट सुरक्षित बच गये थे।

The post Fact Check : पाकिस्तानी यूजर भारतीय विमान क्रैश के पुराने वीडियो को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर कर रहे शेयर  appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments