What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: महाकुंभ में 120 फुट लंबा सांप दिखने का दावा फेक, वीडियो डिजिटली क्रिएटेड है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि नदी में से क्रेन की मदद से सांप को बाहर निकाला जा रहा है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का है, जहां 120 फुट लंबा सांप दिखा है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो असली नहीं है। वायरल वीडियो डिजिटली क्रिएटेड है, जिसे यूजर्स असली समझकर फर्जी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में?

इंस्टाग्राम यूजर city_ghaziabaad ने (आर्काइव लिंक) वीडियो को शेयर कर लिखा है, “महाकुंभ में निकला 1000किलो का सांप 120फुट लंबा श्रद्धालुओं ओं का मचा हड़कंप।”

फेसबुक यूजर Priya Singh ने (आर्काइव लिंक) भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है,”‘महाकुंभ में निकला 100 फीट लंबा और 1000 किलो का सांप – श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप!’#वायरल #ट्रेडिंग #रील्स ैIP प्राप्त करे! 2025 समाप्तहो चुका है, और यह वर्ष असाधारण होने जा रहा है! अधिक रेस, एक नया टर्रिक, और #MICHELIN पावर टायर इसेएक नए स्तर पर ले जान..”

पड़ताल

हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। पर कई न्यूज रिपोर्ट में हमें महाकुंभ में कोबरा सर्प निकलने से जुड़ी खबर मिली। अमर उजाला पर 17 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर में बताया गया,” महाकुंभ में काली मार्ग पर बने मीडिया सेंटर में एक कोबरा सर्प निकलने से अफरातफरी मच गई थी। जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने सांप को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान पर छुड़वाया।” खबर में जो तस्वीर दिखाई गई है, वो वायरल वीडियो से बहुत अलग है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें Linda`s AI Live नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़े कई वीडियो मिले। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी अनुसार, इस यूट्यूब चैनल के सारे वीडियो कंप्यूटर जेनरेटेड है और सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए हैं। कृपया इसे गंभीरता से न लें।”

इस बारे में हमने वीडियो एक्सपर्ट अरुण कुमार से संपर्क किया और उनको वायरल वीडियो भेजा। उनका कहना है कि यह वीडियो कंप्यूटर जेनरेटेड है।

हमने वीडियो को प्रयागराज में दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडे के साथ भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है। यहां इतना बड़ा कोई सांप नहीं दिखा है। सोशल मीडिया पर लोग महाकुंभ के नाम से कई गलत दावे शेयर कर रहे हैं।

कंप्यूटर जेनेरेटेड इमेजरी (सीजीआई ) वीएफएक्स यानी की विजुअल इफेक्ट्स की एक उप- श्रेणी है, जिसमें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और टूल्स की मदद से कृत्रिम तस्वीरें, ग्राफ़िक्स और वीडियो बनाए जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल असली जैसे होते हैं।

इससे पहले भी ऐसे कई डिजिटल वीडियो को असली समझकर गलत दावे से शेयर किए गए हैं। विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर इनसे जुड़ी फैक्ट चेक रिपोर्ट को पढ़ा जा सकता है।

अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाली यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 12 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check: महाकुंभ में 120 फुट लंबा सांप दिखने का दावा फेक, वीडियो डिजिटली क्रिएटेड है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments