नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक तलवारबाज की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये एक भारतीय ओलिंपियन हैं, जिन्होंने 7 महीने गर्भवती होने के बावजूद गोल्ड मेडल जीता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर में दिख रही तलवारबाज नाडा हाफ़िज़ मिस्र से हैं, न की भारतीय। हालांकि, ये बात सही है कि तस्वीर में दिख रही महिला ने 2024 में जब ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था, तब वे 7 माह की गर्भवती थीं, मगर उन्होंने इस दौरान कोई मेडल नहीं जीता था।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
वायरल पोस्ट को 13 जनवरी को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम यूजर writer.sakshi_ ने लिखा, “7 महीने प्रेग्नेंट होने के बाद भी हमारे देश के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें कई खबरें मिलीं जिनके अनुसार तस्वीर में दिख रही महिला नाडा हाफ़िज़ हैं, जो मिस्र की तलवारबाज़ हैं। ख़बरों के अनुसार, उन्होंने जब 2024 पेरिस ओलंपिक्स में हिस्सा लिया, उस समय वे 7 माह की गर्भवती थीं। 31 जुलाई 2024 को हिंदुस्तान की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर के अनुसार, “अगर कोई महिला 7 महीने की प्रेग्नेंट है तो उसे आराम करने और थोड़े-बहुत काम करने की सलाह दी जाती है, लेकिन मिस्र की तलवारबाज नाडा हाफ़िज़ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का फैसला किया। नाडा हाफ़िज़ ने पेरिस ओलंपिक की तलवारबाजी स्पर्धा में हिस्सा लेने के बाद खुलासा किया कि वह सात महीने की गर्भवती हैं। सोमवार को महिलाओं की सेबर स्पर्धा में राउंड 16 में पहुंचने के कुछ घंटों बाद हाफेज ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया कि ‘उनके गर्भ में एक लिटिल ओलंपियन’ पल रहा है। कैरो की 26 साल की तलवारबाज ने अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोवस्की को हराकर उलटफेर किया, लेकिन इसके बाद कोरिया की जियोन हेयंग से हार गईं।”
हमें इस मामले में नाडा हाफ़िज़ का 29 जुलाई 2024 को वो इंस्टाग्राम पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने ओलंपिक्स में भाग लेते समय खुद के गर्भवती होने की बात का खुलासा किया था।
इस पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था: अनुवादित “7 माह की गर्भवती ओलंपियन! जो आपको मंच पर दो खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, दरअसल वे तीन थे! मैं, मेरी प्रतियोगी, और हमारा आने वाला छोटा-सा बेबी! मेरे और मेरे बेबी के लिए यह सफर शारीरिक और मानसिक रूप से कई चुनौतियों से भरा था। गर्भावस्था की यात्रा अपने आप में कठिन होती है। जीवन और खेलों के बीच संतुलन बनाए रखना वाकई बहुत संघर्षपूर्ण था, लेकिन यह सब काफ़ी क़ीमती था। मैं यह पोस्ट इसलिए लिख रही हूं, ताकि आपसे यह साझा कर सकूं कि मुझे राउंड ऑफ़ 16 में अपनी जगह पक्की करने पर गर्व है! मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पति @ibrahimihab11 और अपने परिवार का विश्वास और समर्थन मिला, जिसने मुझे यहाँ तक पहुँचने में मदद की।यह ओलंपिक मेरे लिए अलग था — मैं तीन बार की ओलंपियन हूं, लेकिन इस बार मैं एक छोटे ओलंपियन को भी अपने साथ लेकर चल रही हूं!”
नाडा ने 14 अक्टूबर 2024 को एक पोस्ट कर अपनी बेटी के जन्म की जानकारी भी दी थी।
ओलंपिक्स की वेबसाइट खंगालने पर हमें पता चला कि नाडा हाफ़िज़ ने 2024 में ओलंपिक की किसी भी कैटेगरी में कोई मेडल नहीं जीता था।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने कन्फर्म किया कि तस्वीर में दिख रही महिला मिस्र की तलवारबाज़ नाडा हाफ़िज़ हैं। हालांकि, ये बात सही है कि उन्होंने 2024 में जब ओलंपिक में हिस्सा लिया था, तब वे 7 माह की गर्भवती थीं, मगर उन्होंने इस दौरान कोई मेडल नहीं जीता था।
तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर writer.sakshi_ के 22000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: प्रेग्नेंट होने के बावजूद भारतीय एथलीट के ओलंपिक मेडल जीतने का दावा फेक, मिस्र की तलवारबाज की तस्वीर गलत दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments