नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार रक्षाबंधन के मौके पर सभी को तीन महीने का रिचार्ज फ्री दे रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अकाउंट के बायो में दिये गए लिंक पर क्लिक कर इस रिचार्ज को पाया जा सकता है। पोस्ट में पीएम मोदी का एक वीडियो भी लगा हुआ है, जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमारी सरकार ने तय किया है कि कई उपहार एक साथ मिले।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। भारत सरकार की तरफ से इस तरह की कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है। पोस्ट में दिया गया लिंक फर्जी है। पीएम मोदी का वीडियो करीब दो साल पुराना है और राजस्थान में की गई एक रैली का है, जिसे अब एडिट कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
इंस्टाग्राम यूजर loomtechbazi ने 8 अगस्त 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, रक्षाबंधन स्पेशल धमाका – तीन महीने का फ्री रिचार्ज।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल
भारत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है, लेकिन फ्री रिचार्ज जैसे कोई योजना सरकार नहीं चलाती है। ऐसे में हमें दावे के फर्जी होने का संदेह हुआ।
गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमने पाया कि भारत सरकार की ओर से फ्री रिचार्ज की स्कीम को फर्जी और फेक बताया है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने कई बार अपने आधिकारिक एक्स और फेसबुक अकाउंट पर दावे का खंडन किया है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले पोस्ट में बताये गए लिंक पर सेफ्टी टूल्स की मदद से क्लिक किया। हमारे सामने g.earnhari नाम की एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक आर्टिकल खुलकर सामने आ गई। आर्टिकल में रिवॉर्ड के जरिए फ्री रिचार्ज कैसे पाएं और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये के बारे में बताया गया है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इस वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। हमने पाया कि वेबसाइट पर जियो, एयरटेल और वोडाफोन के रिचार्ज प्लान के बारे में बताया गया है। लेकिन वेबसाइट पर फ्री रिचार्ज नहीं दिया जा रहा है।

पीएम मोदी के वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से इसके कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें असली वीडियो न्यूज 18 राजस्थान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 5 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो पीएम मोदी की जोधपुर में की गई एक रैली का है। जब उन्होंने जोधपुर में कई स्कीम का एलान किया था और राजस्थान के लोगों को सौगात दी थी। वीडियो में उन्हें इसी सौगात के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है।
वायरल वीडियो में नजर आ रही एंकर की लिप्सिंग नेचुरल नजर नहीं आ रही है। ऐसे में इसे देख के समझा जा सकता है कि इसमें एआई का इस्तेमाल किया गया है। फिर हमने एआई डिटेक्शन टूल्स का इस्तेमाल किया।
पहले हमने cantilux टूल के जरिए वीडियो को स्कैन किया। टूल ने वीडियो के कई हिस्सों में एआई के इस्तेमाल होने की संभावना जताई।

हाइव मॉडरेशन पर जब हमने वीडियो को स्कैन किया, तो इस टूल ने 100 फीसदी तक वीडियो के एआई की मदद से बने होने की संभावना जताई।

अधिक जानकारी के लिए हमने पूर्व आईपीएस एवं साइबर एक्सपर्ट त्रिवेणी सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि इंटरनेट पर वायरल हो रही हर चीज पर भरोसा ना करें। सबसे उससे जुड़ी विश्वसनीय न्यूज के बारे में सर्च करें। अगर आपको ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिलती है, तो सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इस पर बारे में सर्च करें और तभी उस पर भरोसा करें। बिना सोचे-समझे अनजान लिंक पर क्लिक करना आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है या फिर आपका निजी डेटा चोरी हो सकता है।
ये पहली बार नहीं है, जब सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे वायरल हुए हो। पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे वायरल हो चुके हैं।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को पांच लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। यूजर इसी तरह की फर्जी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि भारत सरकार की तरफ से इस फ्री रिचार्ज जैसी कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है। पोस्ट में दिया गया लिंक फर्जी है। पीएम मोदी का वीडियो करीब दो साल पुराना है और राजस्थान में की गई एक रैली का है, जिसे अब एडिट कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वीडियो के कई हिस्सों में एआई का भी इस्तेमाल किया गया है।
The post Fact Check: रक्षाबंधन पर तीन महीने के फ्री रिचार्ज का दावा गलत, पीएम मोदी के चुनावी भाषण के अंश को गलत दावे से किया जा रहा वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments