What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : उत्तराखंड में हुए हादसे के नाम पर AI निर्मित तस्‍वीर वायरल

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। उत्तराखंड के गंगोत्री धाम के प्रमुख स्थान धराली को बाढ़ और मलबे ने पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। पांच अगस्‍त को बादल फटने के बाद खीर गंगा नदी में आए सैलाब से धराली को काफी नुकसान पहुंचा है। इसी से जोड़ते हुए एक तस्‍वीर को वायरल किया जा रहा है। तस्‍वीर को सच समझकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल तस्‍वीर की जांच की। धराली के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर एआई क्रिएटेड साबित हुई।

क्‍या हो रहा है वायरल

Saurav Maithani नाम के एक इंस्‍टाग्राम हैंडल ने 6 अगस्‍त को एक तस्‍वीर को पोस्‍ट करते हुए लिखा, “उत्तरकाशी धराली मे मची प्रलय की तस्वीरें बहुत विचलित करने वाली हैं और बहुत दुखदायी हैं। भगवान बद्री केदार से प्रार्थना है मलबे मे फंसे लोगों को सुरक्षित रखें एवं जल्द से जल्द सभी का रेस्क्यू हो सके।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल तस्‍वीर की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले इसे गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। यह तस्‍वीर हमें कई सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर मिली। कई तस्‍वीरों में हमें नीचे की ओर एआई लिखा हुआ नजर आया। वायरल तस्‍वीर के नीचे भी एआई लिखा हुआ था। इससे यह साफ हो गया कि तस्‍वीर को एआई टूल की मदद से बनाया गया है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने एआई डिटेक्शन टूल्‍स की मदद ली । इसके लिए सबसे पहले वायरल तस्‍वीर को हाइव मॉडरेशन डॉट कॉम पर अपलोड किया । इसके एनालिसिस में तस्‍वीर को 99.9% एआई निर्मित बताया।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने एक अन्य टूल साइट decopy की मदद से भी इस तस्वीर को सर्च किया। इस टूल ने भी फोटो को 95 फीसदी से ज्‍यादा एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए एआई एक्‍सपर्ट एसके शाहिद से संपर्क किया। उन्‍होंने भी कन्‍फर्म करते हुए बताया कि वायरल तस्‍वीर एआई निर्मित है।

उत्तराखंड सूचना विभाग की तरफ से 7 अगस्त को पोस्ट कर प्राकृतिक आपदा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

पड़ताल के अंत में हमने एआई निर्मित तस्‍वीर को शेयर करने वाले यूजर की जांच की ई। इसकी सोशल स्‍कैनिंग में पता चला कि यह अकाउंट अक्‍टूबर 2017 को बनाया गया है। इसे 40 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में धराली की घटना के नाम पर वायरल तस्‍वीर एआई निर्मित साबित हुई।

The post Fact Check : उत्तराखंड में हुए हादसे के नाम पर AI निर्मित तस्‍वीर वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments