नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार में मतदाता सूची के ‘विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान’ (एसआईआर) को लेकर संसद के जारी मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा जारी है। इसी सत्र के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा के दौरान लोकसभा में लंबी चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ विपक्ष के राहुल गांधी और गौरव गोगोई समेत समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।
इसी संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर्स गौरव गोगोई के लोकसभा में भाषण के वीडियो क्लिप को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के क्लिप के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत की संसद में उनके लोग बैठे हुए हैं, जिनसे वह भारत की संसद में पाकिस्तानी प्रोपेगेंड बुलवा सकते हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई से भड़के बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ बयान दिया था। भुट्टो के इसी वीडियो में उनके ऑडियो क्लोन के जरिए फेक बयान (..कि हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं) को जोड़ दिया गया है। भुट्टो के इस बयान के साथ गौरव गोगोई का वीडियो स्टेटमेंट है, जो लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई विशेष चर्चा का है और इस दौरान विपक्ष ने सरकार से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार से सवाल पूछे थे। इस चर्चा में सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया था।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘शशांक शेखर मिश्र’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “हमारे लोग भारत की संसद में भी बैठे हैं – बिलावल भुट्टो पाकिस्तानी नेता।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया गया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो में बिलावल भुट्टो को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “….कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं? हम तो हिंदु्स्तान के वजीर-ए-आजम के सामने उसके संसद में हमारे प्रोपेगेंडा को बुलवा सकते हैं! कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं? हमारे लोग उनके संसद में बैठे हैं।”
इसके बाद सांसद गौरव गोगोई का वीडियो शुरू होता है, जिसमें वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में अपनी बात रख रहे हैं। वह कहते हैं, “….कि पांच छह जेट गिरे हैं। एक-एक जेट करोड़ करोड़ अरब रुपये का है। मिलियंस एंड मिलियंस का है। इसलिए हम जानना चाहते हैं….आज हमें स्पष्ट रूप से आदरणीय राजनाथ सिंह जी बताएं कि कितने लड़ाकू जहाज गिरें। हमारे में वो साहस हैं, क्योंकि ये सूचना….!” वीडियो को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि बिलावल भुट्टो के कथित बयान के जरिए भारत में राजनीतिक दुष्प्रचार की कोशिश की जा रही है।
बिलावल भुट्टो के बयान के आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें उनके बयान का ऑरिजिनल वीडियो पाकिस्तान पीपल्स पार्टी नाम के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। दी गई जानकारी के मुताबिक यह वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत में हुई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की संसद में बिलावल भुट्टो के बयान से संबंधित है, जिसमें उन्होंने कहा था, “कौन रात में हमले करते हैं, बुजदिल रात के अंधरे में हमले करते हैं। अगर उनमें हिम्मत होता तो वो दिन में आकर एलान-ए-जंग करते। वो हमारे सिपाहियों का आमना-सामना करते। हमारे फौज का आमना-सामना करते…मगर इन बुजदिलों ने रात के अंधेरे में निहत्थे बच्चों को निशाना बनाए हैं।”
वीडियो में वह कहीं भी भारतीय संसद में पाकिस्तान के समर्थक की मौजूदगी का दावा नहीं करते हैं। इसके बाद हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा और पाया कि जब वह भारत की संसद में अपने लोगों के बैठे होने संबंधी बयान दे रहे होते हैं तो विजुअल और ऑडियो में मैच नजर नहीं आता है, जो एडिटिंग का संकेत है। यानी भुट्टो की आवाज वाले ऑडियो क्लोन के जरिए भारत की संसद में पाकिस्तानी समर्थकों की मौजूदगी वाले बयान को जोड़ा गया है।
हमें अन्य यू-ट्यूब चैनल पर भी भुट्टो का यह बयान मिला, जिसमें वह भारत पर निशाना साध रहे हैं। भुट्टो ने अपने बयान में भारत पर “बुजदिल” होने का आरोप लगाया था, जिस पर पलटवार करते प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था, बुजदिल वे होते हैं, जो चुनी गई सरकार का तख्तापलट करते हैं।
हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। वीडियो में एआई मैनिपुलेशन की संभावना को चेक करने के लिए हमने हमारे सहयोगी एमसीए की पहल डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (डीएयू) की मदद ली। उन्होंने बताया कि वीडियो में कुछ जगह एआई मैनिपुलेशन को डिटेक्ट कियाजा सकता है लेकिन म्यूजिक की मौजूदगी की वजह के डिटेक्शन टूल्स एआई मैनिपुलेशन की अधिकतम संभावना की पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो आए हैं, जिसमें एआई डिटेक्शन को बाधित करने के लिए इस तरह की तरकीब या बचाव का इस्तेमाल किया गया है।
वायरल वीडियो का दूसरा हिस्सा गौरव गोगोई का बयान है, जिसमें वह संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हुए नुकसान के बारे में सरकार से जवाब मांग रहे हैं। लोकसभा के यू-ट्यूब चैनल पर गोगोई के इस भाषण का वीडियो क्लिप मौजूद है।
28 जुलाई 2025 को लोकसभा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा हुई थी। इसमें गौरव गोगोई इस सैन्य अभियान के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद सवाल उठाते हुए पूछा था कि पाकिस्तान के आतंकी आखिर जम्मू-कश्मीर में घुसने में कैसे सफल रहे और इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत के कितने लड़ाकू विमान गिरे। उन्होंने इस मामले को लेकर सरकार पर जानकारी को छिपाने को आरोप भी लगाया।
वायरल वीडियो को लेकर हमने पाकिस्तान की पत्रकार लुब्ना जरार नकवी से संपर्क किया। वायरल वीडियो क्लिप को फेक बताते हुए उन्होंने कहा बिलावल भुट्टो ने भारतीय संसद में “हमारे आदमी” मौजूद होने का कोई बयान नहीं दिया था। इसके साथ ही उन्होंने हमारे साथ बिलावल भुट्टो के पाकिस्तानी संसद में दिए गए मूल भाषण का वीडियो शेयर किया , जिसमें भुट्टो के ऐसे किसी बयान का जिक्र नहीं है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांज हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि “हमारे लोग भारत की संसद में भी बैठे हैं”। इस दावे से वायरल हो रहा वीडियो फेक और एडिटेड है, जिसमें बिलावल भुट्टो की आवाज वाले ऑडियो क्लोन के जरिए फेक बयान को जोड़ा गया है।
The post Fact Check: बिलावल भुट्टो ने नहीं कहा कि “भारतीय संसद में हमारे लोग बैठे हैं”, वायरल वीडियो एडिटेड और FAKE है appeared first on Vishvas News.
0 Comments