नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। उत्तराखंड के जिले उत्तरकाशी के धराली कस्बे में 5 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा के बाद वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। इस दौरान सोशल मीडिया पर धराली आपदा से जोड़ते हुए कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में रिपोर्टर को आपदा के बाद का मंजर बताते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे वीडियो में भी आपदा के बाद टूटे हुए घरों और दुकानों को दिखाया गया है। वहीं, तीसरे वीडियो में एक घर में खड़े दो लोगों को बाहर पानी की बड़ी लहरों को देखते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि तीनों में से किसी भी वीडियो का धराली आपदा से कोई संबंध नहीं है। इनमें से पहला वीडियो जम्मू-कश्मीर के रामबन का है, जबकि दूसरा वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी का है। वहीं, जांच में तीसरा वीडियो इंडोनेशिया में 2004 में आई सुनामी का निकला। उत्तराखंड पुलिस ने धराली आपदा से जोड़ते हुए फर्जी व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
वायरल पोस्ट
इंस्टा यूजर nadeem__rahi ने 6 अगस्त को वीडियो शेयर (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “उत्तरकाशी धराली गांव हादसा“

सोशल मीडिया यूजर mr_perfect_prnjl और bharat_views ने भी 6 अगस्त को धराली आपदा से जोड़ते हुए अलग–अलग वीडियो शेयर किए हैं। आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें।


पड़ताल
धराली में आई आपदा से जोड़कर वायरल हुए वीडियो की जांच हमने एक-एक करके की।
पहला वीडियो
इसमें एक रिपोर्टर को आपदा के बाद वहां के हालात बताते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्टर की माइक आईडी पर The Mandate लिखा हुआ है। इस कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इसका इंस्टाग्राम हैंडल मिला। 21 अप्रैल को mandate_news_ के इंस्टा अकाउंट से वीडियो को पोस्ट किया गया है। इसमें वायरल वीडियो क्लिप को भी देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, वीडियो जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने की घटना के बाद का है।

20 अप्रैल को डीडी न्यूज में छपी खबर के अनुसार, रामबन में 20 अप्रैल की सुबह सेरी बागना में बादल फटने की घटना सामने आई। पुलिस और राहत दलों ने करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया।
रामबन के वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 2200 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
दूसरा वीडियो
आपदा के बाद तबाही का मंजर दिखाते एक अन्य वीडियो की जांच के लिए हमने उसे गौर से देखा। इसमें सड़क पर लगे दो बोर्ड पर ‘थुनाग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश’ लिखा दिख रहा है। इससे साफ हो गया कि यह वीडियो भी उत्तराखंड के धराली का नहीं है।

7 जुलाई 2025 को बिजनेस स्टैंडर्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो न्यूज में भी वायरल क्लिप से मिलते-जुलते कीफ्रेम देखे जा सकते हैं। इसके अनुसार, हिमाचल के जिले मंडी के थुनाग में भारी बारिश से कई लोग बेघर हो गए हैं।
तीसरा वीडियो
तीसरे वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च करने पर इसका लंबा वर्जन हमें 7 अक्टूबर 2018 को WATER OCEAN WAVES यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। इसमें वायरल वीडियो के हिस्से को भी देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 26 दिसंबर 2004 को इंडोनेशिया में आई सुनामी का है।
इस बारे में हमने दैनिक जागरण की तरफ से धराली आपदा कवर कर रहे रिपोर्टर सुमन सम्वाल से संपर्क किया। उनका कहना है कि ये तीनों वीडियो धराली के नहीं हैं। वहां कई जगह रोड टूटी हुई है, तो वे पैदल ही आ-जा रहे हैं। राहत और बचाव का कार्य चल रहा है।
8 अगस्त को न्यूज ऑन एयर पर छपी खबर के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली-हर्सिल क्षेत्र में सेना, वायुसेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मौसम साफ होने पर फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू तेज़ी से किया जाएगा। अब तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों से 372 लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से आईटीबीपी मातली कैंप और जॉलीग्रांट, देहरादून हेलीपैड तक सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है। इस अभियान में चिनूक और एमआई-17 एयरलिफ्टिंग संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, प्राकृतिक आपदा में अब तक दो शव बरामद किए गए हैं, जबकि नौ सैन्यकर्मियों समेत लगभग 16 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड सूचना विभाग की तरफ से 7 अगस्त को पोस्ट कर प्राकृतिक आपदा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
The post Fact Check: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और इंडोनेशिया के वीडियो धराली आपदा का बताकर वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments