नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक वीडियो क्लिप को शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से यह कहकर जाते हुए देखा जा सकता है कि वे वैसे किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे, जिसका उद्देश्य जानबूझकर ‘मुद्दे’ को भटकाना है। दावा किया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह वीडियो हाल का है, जब राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को सख्त संदेश दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। 2024 में मणिपुर हिंसा पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुछ पत्रकारों पर मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़कर चले गए थे। इसी पुराने वीडियो क्लिप को पत्रकारों को उनकी तरफ से दिए गए संदेश का बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Sunil Singh’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “शानदार राहुल गांधी आज शाही लपेटा है इन भांड मीडिया वालों को। ये क्लियर और लाऊड मैसेज है..
“अगर मुद्दे को भटकाने वाले सवाल करोगे तो तुम्हारे ऐसे किसी भी सवाल का जवाब नही दिया जायेगा ! सवाल केवल जनता से जुड़े मुद्दों पर होंगे” तुम्हारे एजेंडा की दाल राहुल गाँधी के सामने नही गलेगी।#RahulGandhi #GodiMedia”

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो राहुल गांधी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर मिला, जिसे आठ जुलाई 2024 को शेयर किया गया है।
हमें यह वीडियो क्लिप कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी मिला, जिसे आठ जुलाई 2024 को शेयर किया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर इस वीडियो को नौ जुलाई 2024 को शेयर किया गया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और इसके बाद उन्होंने कुछ पत्रकारों के पूछे गए सवाल को ‘मुद्दे’ से ध्यान भटकाने वाला बताते हुए अचानक से बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़कर चले गए।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो क्लिप को आठ जुलाई 2024 को शेयर किया है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, इम्फाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने राहुल गांधी की बात खत्म होने के बाद उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “…कृपया मेरी बात का सम्मान करें। मैं यहां स्पष्ट संदेश देने आया हूं, मैं ऐसे सवालों का जवाब देने में दिलचस्पी नहीं रखता, जो मुद्दे को भटकाने के लिए बनाए गए हों…मैंने अपना बयान दे दिया है।” इसके बाद जाते-जाते उन्होंने कहा, “मणिपुर भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है।”
हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं, बल्कि एक साल पुराने प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। वायरल वीडियो को लेकर हमने सहयोगी दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर संजय मिश्र से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, “राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह वीडियो हाल का नहीं, बल्कि काफी पुराना है।”
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 80 हजार लोग फॉलो करते हैं। राहुल गांधी से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: मणिपुर हिंसा पर इम्फाल में राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को हालिया संदर्भ में इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने ‘मुद्दे’ से ध्यान भटकाने के मामले में पत्रकारों को साफ और स्पष्ट संदेश दिया है।
The post Fact Check: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर ‘मुद्दे’ को भटकाने का आरोप लगाते राहुल गांधी का यह वीडियो एक साल पुराना है appeared first on Vishvas News.
0 Comments