What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: केंद्र सरकार ने नहीं किया पूरे देश में 7 जुलाई को बंद का एलान, फर्जी दावा वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। केंद्र सरकार से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने 7 जुलाई को देश में बंद का एलान किया है। दावा किया गया कि इस दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में रोजगार को लेकर रैलियां और विरोध प्रदर्शन होंगे।

विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। केंद्र सरकार ने ऐसा कोई एलान नहीं किया है। सोशल मीडिया पर फर्जी दावा किया जा रहा है, जिसे कुछ यूजर्स सच समझकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल पोस्ट

इंस्टाग्राम यूजर makefinancemoney ने 2 जुलाई को पोस्ट (आर्काइव लिंक) शेयर की है। इसमें लिखा है, “7 जुलाई को पूरा भारत रहेगा बंद नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान।
भारत सरकार ने 7 जुलाई 2025 को पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है जिसके चलते पुरे भारत में छुट्टी होंगी। बैंक, स्कूल, सरकारी कचेरी, सरकारी परिवहन जैसी आदि सेवाई बंध रहने वाली है। इस दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, रैलियां और धरने होंगे। मकसद है सरकार तक श्रमिकों और – आम जनता की परेशानियों और मांगों की – आवाज पहुंचाना। देश में रोजगार और वेतन से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर ये भारत बंद बुलाया गया है।

7th july national holiday india modi in hindi

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई भरोसेमंद मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर केंद्र सरकार ऐसा कोई एलान करती तो मीडिया में जानकारी जरूर मिलती।

पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक्स अकाउंट से भी इस तरह की कोई पोस्ट नहीं की गई है।

भारत सरकार के नेशनल पोर्टल पर दिए गए जुलाई के कैलेंडर के अनुसार, मुहर्रम का अवकाश 6 जुलाई को दिया गया है।

इस बारे में यूपी भाजपा के प्रवक्ता अवनीश त्यागी का कहना है कि यह पूरी तरह से फेक है। आखिर केंद्र सरकार इस तरह से बंद का आह्वान क्यों करेगी। और प्रधानमंत्री मोदी अभी विदेश दौरे पर हैं।

फेक पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर ने कुछ पोस्ट पर भ्रामक थंबनेल लगाकर उन्हें शेयर किया है।

The post Fact Check: केंद्र सरकार ने नहीं किया पूरे देश में 7 जुलाई को बंद का एलान, फर्जी दावा वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments