What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: विपक्ष के खिलाफ बोल रहे यह व्यक्ति नहीं हैं सुधांशु त्रिवेदी के बेटे, फर्जी पोस्ट वायरल

नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को विपक्ष के खिलाफ बोलते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति बीजेपी लीडर सुधांशु त्रिवेदी के बेटे हैं।  

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में वायरल पोस्‍ट गलत साबित हुई। इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम राजेंद्र  कुमार है, जिन्होंने अमृतसर में 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान ये इंटरव्यू दिया था। राजेंद्र  ने विश्वास न्यूज़ से बात करते हुए कन्फर्म किया कि उनका सुधांशु त्रिवेदी से कोई संबंध नहीं है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक पेज Support Ashwini Upadhyay  (Archive) ने 2 जुलाई 2025 को इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए  लिखा, “*सुधांशु त्रिवेदी का बेटा है ये। सही में इसके जैसे आठ दस लोग और बोल पड़े तो.. कांग्रेस तो… खतम हो जाएगी। अगर आप सनातनी हो तो आपको  महाकुंभ की सौगंध,  हिंदुओं को जगाने के लिए इस वीडियो को कम से कम 10 लोगों को भेजो। कांग्रेस का सफाया होना बहुत जरूरी है। खूब प्रभावशाली हैं  ! सनातन धर्म के उज्जवल भविष्य के लिए हिन्दुओं का ज़मीर जगाना होगा !”

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट के बारे में जानने के लिए सबसे पहले इसे ध्‍यान से देखा। वीडियो के ऊपर शाइनिंग इंडिया लिखा हुआ नजर आया। इसी क्‍लू के आधार पर हमने यूट्यूब पर इस नाम का चैनल सर्च किया। हमें शाइनिंग इंडिया नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला। यहां सर्च पर हमें यह पूरा वीडियो 22 अप्रैल 2024 को अपलोड मिला।

हमें इसी चैनल पर वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का एक दूसरा वीडियो मिला, जिसे 22 अप्रैल 2024 को अपलोड  किया गया था।

इन दोनों ही वीडियो में इस व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया था। हमने शाइनिंग इंडिया के एक पूर्व पत्रकार अनुराग मिश्रा से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का इंटरव्यू जितेंद्र नाम के पत्रकार ने 2024 लोकसभा चुनाव के समय लिया था। अनुराग मिश्रा ने हमें ये भी बताया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम राजेंद्र है और उन्होंने हमें उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स भी दीं।

इसके बाद हमने राजेंद्र से संपर्क किया। उन्होंने कन्फर्म किया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति वे ही हैं। उन्होंने कहा, “मेरा नाम राजेंद्र कुमार है। मैं अमृतसर का रहने वाला हूँ और यहीं इमीग्रेशन से सम्बंधित काम करता हूँ। यह वीडियो अप्रैल 2024 का है, जब शाइनिंग इंडिया की टीम ने मेरा इंटरव्यू लिया था। आपके माध्यम से मैं बताना चाहता हूँ कि वायरल दावा गलत है और मेरा सुधांशु त्रिवेदी से कोई सम्बन्ध नहीं है।” उन्होंने हमारे साथ अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल का लिंक भी शेयर किया।

कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें भारतीय संसद की वेबसाइट पर बायोग्राफी सेक्शन में सुधांशु त्रिवेदी की पारिवारिक डिटेल्स मिलीं, जहां बताया गया कि उनकी शादी 2009 में हुई थी और उनके 2 बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। हालांकि, उनके परिवार के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध  नहीं है मगर यह साफ़ है कि उनके बच्चे अभी छोटे हैं।

पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक ग्रुप Support Ashwini Upadhyay के 15 हजार से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: विपक्ष के खिलाफ बोल रहे यह व्यक्ति नहीं हैं सुधांशु त्रिवेदी के बेटे, फर्जी पोस्ट वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments