What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: तीन भाइयों से शादी करने वाली महिला का वीडियो स्क्रिप्टेड, फेक दावे से हुआ वायरल 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक परिवार के तीन भाइयों ने एक ही महिला से शादी कर ली है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फेक है। वीडियो वास्तविक नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वास्तव में वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ हिंदू समुदाय पर तंज कसते हुए शेयर किया जा रहा है। 

क्या हो रहा है वायरल ?

एक्स यूजर ‘A F KHAN OFFICIAL’ ने 4 जुलाई 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अंध भक्तों की बुद्धि भ्रष्ट होगई है अब मार्केट में नया ट्रेंड शुरू हुआ है!…तीन भाइयों ने रखी एक पत्नी बस यही दिन देखना बाकी रह गए थे।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

https://twitter.com/kabirkhan488/status/1941028291881980142

फेसबुक पर भी यूजर इसे इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो का लंबा वर्जन ‘पीएम बिहारी कॉमेडी’ नाम के एक यूट्यूब अकाउंट पर मिला। वीडियो को 28 जून 2025 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसका सच्चाई से कोई संबंध नहीं है। इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। 

वीडियो में 12 सेकेंड पर एक डिस्क्लेमर भी दिया गया है कि वीडियो में दिख रहे सभी लोग कलाकार हैं। वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इसका सच्चाई से कोई संबंध नहीं है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए जब हमने यूट्यूब चैनल को खंगाला। हमने पाया कि चैनल के डिस्क्रिप्शन में क्रिएटर ने खुद को ‘बिहारी कॉमेडियन’ बताया है।

अधिक जानकारी के लिए हमने ईमेल के जरिये क्रिएटर से संपर्क किया। क्रिएटर ने हमें बताया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। 

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 11 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को गुजरात का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि तीन भाइयों से शादी करने वाली महिला का वीडियो वास्तविक नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वास्तव में वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ हिंदू समुदाय पर तंज कसते हुए शेयर किया जा रहा है। 

The post Fact Check: तीन भाइयों से शादी करने वाली महिला का वीडियो स्क्रिप्टेड, फेक दावे से हुआ वायरल  appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments