What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : प्लेन में आग लगने का वायरल वीडियो Fake, 10 जुलाई को नहीं हुआ विमान हादसा

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान के क्रैश होने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए। कभी किसी वीडियो को अहमदाबाद का बताया गया, तो कभी किसी दूसरे शहर का। विश्‍वास न्‍यूज ने इन सबकी पड़ताल करके सामने रखा। अब 10 जुलाई को एक बार फिर से एक वीडियो वायरल किया गया। इसमें एक विमान में आग लगते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि जिले में एरोप्‍लेन क्रैश हो गया।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। 10 जुलाई को किसी विमान के साथ हादसा नहीं हुआ है। हमारी जांच में पता चला कि वायरल वीडियो को ग्राफिक्‍स की मदद से तैयार किया गया है।

क्‍या हो रहा है वायरल

shyam_diwani4k नाम के एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने 10 जुलाई को एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, “जिले में एरोप्‍लेन क्रैश हो गया। अभी अभी हुआ है। 10/07/2025”

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट के दावे को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल दावे की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्‍तेमाल किया। हमें यह जानना था कि 10 जुलाई को क्‍या कोई विमान हादसा हुआ है। गूगल ओपन सर्च के जरिए खोजने पर हमें पता चला कि 9 जुलाई को राजस्‍थान के चूरु में सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। लेकिन वायरल वीडियो का इस हादसे से कोई संबंध नहीं है। 10 जुलाई को कोई विमान हादसा नहीं हुआ है।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए वीडियो ग्राफिक एक्‍सपर्ट अरुण कुमार से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसकी सच्‍चाई बताने को कहा। उन्‍होंने बताया कि वायरल वीडियो ग्राफिक्‍स की मदद से बनाया हुआ लग रहा है, क्‍योंकि विमान में जो आग लगी है, उसका फ्लेम कुछ इंजन के आगे की तरफ दिख रही है। चूंकि प्लेन आगे की तरफ़ मोशन में है, तो फ्लेम पीछे की तरफ ही होगा।

जांच के अगले चरण में हमने हमारे सहयोगी डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (डीएयू) से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया और इसे चेक करने के लिए कहा। डीएयू की टीम ने इस वीडियो का विश्लेषण किया, जिसमें इसके असली नहीं होने की आशंका व्‍यक्‍त की गई। टीम की ओर से बताया गया कि विमान की क्लिप रियलिस्टिक नहीं लग रही है।

अब बारी थी फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच करने की। जांच में पता चला कि shyam_diwani4k नाम के इंस्‍टाग्राम यूजर को 37 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। यह हैंडल पिछले साल जुलाई में बनाया गया था।

विश्‍वास न्‍यूज ऐसे कई वीडियो की पड़ताल कर चुका है। इन पड़तालों को नीचे पढ़ा जा सकता है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की जांच में वायरल पोस्‍ट पूरी तरह से फर्जी साबित हुई। 10 जुलाई 2025 को कोई विमान हादसा नहीं हुआ है। वायरल वीडियो असली नहीं है। वीडियो को ग्राफिक्स की मदद से तैयार किया गया है।

The post Fact Check : प्लेन में आग लगने का वायरल वीडियो Fake, 10 जुलाई को नहीं हुआ विमान हादसा appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments