What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : भजन लाल शर्मा के एक्सीडेंट के हवाले से वायरल वीडियो दौसा में राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क पर लोगों की भीड़ और गाड़ियों को देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का हाल-फिलहाल एक्सीडेंट हो गया है और इसी वजह से यह भीड़ जमा है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि हालिया रोज में भजन लाल शर्मा का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। एक्सीडेंट से जुड़ा वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। इसके अलावा यह वीडियो पूर्व राजनीतिज्ञ राजेश पायलट  की पुण्यतिथि के मौके का एक महीने से ज्यादा पुराना है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ने 20 जुलाई को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक्सिडेंट।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल हो रहे इस वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में हमें पॉलिटिकल  बैनर नजर आये, जिससे इस वीडियो के किसी सियासी सभा से जुड़े होने का अंदेशा हुआ।

इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और गूगल लेंस के जरिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को सर्च किया। सर्च किए जाने पर हमें यह वीडियो सचिन पायलट फैंस नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर 11 जून 2025 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो को राजस्थान के दौसा का बताया गया है।

मीडिया वालाज नाम के फेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो से मिलता- जुलता मंजर 11 जून को अपलोड किया हुआ मिला। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, “पायलट प्रेमियों ने दौसा को किया जाम, राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पधारे लोग”

11 जून 2025 की ईटीवी भारत की खबर के अनुसार,”पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के मौके पर दौसा के भड़ाना में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। बुधवार को आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग भी पहुंचे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 45 विधायक और 7 लोकसभा सांसद भी पहुंचे। इसके अलावा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान भी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।”

11 दिसंबर 2024 की जागरण की खबर में बताया गया, “राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले से एक कार टकरा गई। इस हादसे में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। मुख्यमंत्री घायलों को लेकर खुद अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ है। सीएम भजन लाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।”

लाइव हिंदुस्तान की 12 दिसंबर 2024 की खबर के अनुसार, “राजस्थान के जयपुर में एक टैक्सी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों से भिड़ गई। इस हादसे में 1 एएसआई की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर सहित 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।”

वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडेय से संपर्क किया और वायरल पोस्ट शेयर की। यह वीडियो पुराना है।

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को 5 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर के बायो के मुताबिक, वह राजस्थान के रहने वाले हैं।

The post Fact Check : भजन लाल शर्मा के एक्सीडेंट के हवाले से वायरल वीडियो दौसा में राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments