नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति को कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को हाल का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के देवबंद में एक मुस्लिम शख्स ने कांवड़ियों के ट्रक के नीचे आकर अपनी जान दे दी।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि यह दावा भ्रामक है। यह घटना हालिया नहीं है। यह वीडियो 2017 में हुई घटना का है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर सच्चिदानंद जी ने 19 जुलाई को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “कल सहारनपुर के देवबंद में “वाहिद” नामक शख्स की, कांवड़ के ट्रक के नीचे आकर मौत हो गई। दंगा शुरु ही हुआ था, कि पुलिस के हाथ एक विडियो लगा। ये विडियो कांवड़ यात्रा की विडियो बनाते हुए एक लड़के के कैमरे में कैद हो गई।इस विडियो में साफ दिख रहा है कि यह शख्स भाग कर ट्रक के पहियों के नीचे खुद लेट गया, और मौके पर ही इसकी मौत हो गई। गंभीर सवाल यह है कि वो शख्स “वाहिद” था, उसने ऐसा क्यों किया?? किसने उसको कहा ऐसा करने के लिए?? जरा सोचिए कि अगर बदकिस्मती से ये विडियो ना होता तो क्या होता?? सरकार को चाहिए कि इस घटना के तह तक जाएं और पर्दे के पीछे से इस तरह के खेल चलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। ये कांवड़ यात्रा को लगातार बदनाम करने की साजिशों की एक कड़ी है। “आखिर कौन है जो हिंदुओं को ‘आतंकी’ घोषित करने के प्रयास में लगा हुआ है। अगर इस सवाल पर गहराई से सोचा जाय, तो उत्तर खुद ही मिल जाएगा।”

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से ढूंढा। हमें यह वीडियो कई सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जुलाई 2017 में अपलोड मिला। यहाँ भी इसे देवबंद का ही बताया गया।

कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें 2017 में हुई इस घटना पर कई खबरें मिलीं। दैनिक जागरण की 18 जुलाई 2017 की खबर के अनुसार, “सहारनपुर के देवबंद के मोहल्ला लहसवाड़ा में आज एक मुस्लिम युवक अचानक कांवडिय़ों के ट्रक के नीचे कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां पर लोग पूरा माजरा समझ पाते इससे पहले ही वहां भीड़ जमा हो गई और हंगामे के आसार बन गए। इसके बाद भारी पुलिसबल ने समय रहते स्थिति संभाल ली……. कांवडिय़ों की वीडियो बना रहे युवक के मोबाइल में यह घटनाक्रम भी कैद हो गया। कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हुआ तो हकीकत सामने आ गई। यह वीडियो आलोक नाम का युवक बना रहा था। पुलिस का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि वाहिद ने ट्रक के नीचे कूदकर जान दी है। “
लाइव हिंदुस्तान की 18 जुलाई 2017 की खबर के अनुसार “यूपी के देवबंद में कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे कूदकर एक युवक वाहिद ने आत्महत्या कर ली। यह पूरी घटना एक मोबाइल फोन के कैमरे में कैद होने की वजह से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने से बच गया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के ही युवक के शव का अंतिम संस्कार कराने की बात कही है।”
हालांकि, अब ये तो साफ़ था कि वीडियो हालिया नहीं है। पर हमें जानना था कि क्या हाल-फिलहाल में देवबंद में ऐसी कोई घटना हुई है? हमने कीवर्ड्स की मदद से ढूंढा कि क्या हाल फिलहाल में ऐसी कोई घटना सामने आई है? हमें कहीं भी किसी ऑथेंटिक न्यूज़ पोर्टल पर ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं मिली।
मामले में पुष्टि के लिए हमने देवबंद के पत्रकार तस्लीम मोहम्मद से संपर्क किया। उन्होंने कन्फर्म किया कि यह वीडियो 2017 का है और हाल में देवबंद में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘सच्चिदानंद जी’ के 3000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का ये मामला हालिया नहीं, 2017 का है appeared first on Vishvas News.
0 Comments