What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: गुजरात के पावागढ़ में आए  जल सैलाब के वीडियो को वैष्णो देवी के नाम से किया जा रहा वायरल 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर तेज बहाव से सीढ़ियों से बहते हुए पानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वैष्णो देवी मंदिर में 29 जून को आई भारी बारिश के बाद का नजारा है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो जम्मू-कश्मीर के कटड़ा शहर में स्थित वैष्णो देवी मंदिर का नहीं, बल्कि गुजरात के पावागढ़ का है। 

क्या हो रहा है वायरल ?

इंस्टाग्राम यूजर ‘satrang2.0’ ने 30 जून 2025 को वायरल वीडियो को शेयर किया है। वीडियो पर लिखा हुआ है, “Vaishno Devi Mata Mandir 29/06/2025 वैष्णो देवी मंदिर में बारिश के पानी से तांडव मचा हुआ है हे माता रानी अपने भक्तों की रक्षा करना।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो पीपीटाइम्स नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। वीडियो को 25 जून 2025 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो गुजरात के पावागढ़ मंदिर में भारी बारिश के कारण आए जल सैलाब का है।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट न्यूज 18 गुजराती के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 25 जून 2025 को अपलोड किया गया था। यहां पर भी वीडियो को गुजरात के पावागढ़ का ही बताया गया है। 

टीवी9 गुजराती के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। वीडियो को 24 जून 2025 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण पावागढ़ के कई इलाकों में जल सैलाब देखने को मिला था। पावागढ़ हिल्स की सीढ़ियों पर भी पानी का सैलाब आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वीडियो में पावागढ़ इलाके के कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं।

अन्य न्यूज रिपोर्ट को यहां पर देखा जा सकता है। 

गुजराती दैनिक जागरण की वेबसाइट पर गुजराती भाषा में 24 जून 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, “पंचमहाल जिले की हलोल पंचायत में 4.25 इंच तक भारी बारिश हुई, जिसके कारण एहतियात के तौर पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ तीर्थ स्थल को बंद कर दिया गया। भारी बारिश के कारण पावागढ़ पहाड़ी की सीढ़ियों पर झरने की तरह पानी बहा। इस भारी बारिश के कारण कुछ तीर्थयात्री पावागढ़ पहाड़ी पर फंस गए थे। प्रशासन ने सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।”

अधिक जानकारी के लिए हमने गुजराती दैनिक जागरण के वडोदरा के रिपोर्टर प्रशांत गज्जर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो गुजरात के पावागढ़ का है और करीब एक हफ्ते पुराना है। अक्सर भारी बारिश के समय सीढ़ियों से झरने की तरह पानी बहता है। एक हफ्ते पहले तीन लोग यहां पर फंस गये थे और उन्हें रेस्क्यू किया गया था। 

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के 173के फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जलसैलाब के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो जम्मू-कश्मीर के कटड़ा शहर में स्थित वैष्णो देवी मंदिर का नहीं, बल्कि गुजरात के पावागढ़ का है। 

The post Fact Check: गुजरात के पावागढ़ में आए  जल सैलाब के वीडियो को वैष्णो देवी के नाम से किया जा रहा वायरल  appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments