नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स एक वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें पुलिस अंडरवियर पहने कई लोगों को सड़क पर सरेआम पीटती हुई नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कथित तौर पर अंबेडकर समर्थकों की पिटाई का है, जिन्होंने सवर्णों को सोशल मीडिया पर धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने इन लोगों की सरेआम पिटाई की।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल वीडियो वास्तव में कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का फुटेज या वीडियो है, जिसे जातीय रंग देकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Vikee Dhabhai’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “इंस्टाग्राम पर मनुवादियों को धमकी देने बाली भीमटा गैंग की आज सेवा की गई..टोचन जिंदाबाद.”
कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया गया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च में हमें यह वीडियो @KannadaPichhar यू-ट्यूब चैनल पर मिला।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कन्नड़ मूवी “डेडली सोमा 2” की शूटिंग का वीडियो है। कई अन्य यू-ट्यूब चैनल पर हमें यह वीडियो समान संदर्भ में लगा हुआ मिला।
कन्नड़.न्यूज.18 की वेबसाइट पर 16 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, “निर्देशक रवि श्रीवत्स वापस आ गए हैं। लंबे समय के बाद वे फिर से डेडली सोमा की कहानी कह रहे हैं। वे यह भी बता रहे हैं कि मौजूदा सिस्टम में अंडरवर्ल्ड कैसे काम करता है।”
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो वास्तविक घटना का नहीं बल्कि कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का फुटेज या विजुअल है।
वायरल वीडियो को लेकर हमने बेंगलुरु के स्थानीय पत्रकार गिरधर नारायण से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह किसी घटना से संबंधित नहीं बल्कि “कन्नड़ फिल्म डेडली सोमा 2 का फुटेज है।”
गौरतलब है कि “डेडली सोमा 2” 2005 में आई कन्नड़ फिल्म “डेडली सोमा” का सीक्वल है।
वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 12 जहार लोग फॉलो करते हैं और इस प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित सामग्री शेयर की जाती है।
निष्कर्ष: कन्नड़ फिल्म “डेडली सोमा 2” की शूटिंग के वीडियो को अंबेडकर समर्थकों की पिटाई के फेक दावे के साथ जातीय रंग देकर शेयर किया जा रहा है।
The post Fact Check: कन्नड़ मूवी के शूटिंग फुटेज को दलितों की पिटाई के FAKE दावे से किया जा रहा वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments