नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश में कुत्तों के बढ़ते हमलों के कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा में एक तीन साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया। इस हादसे में मासूम की जान चली गई। महाराष्ट्र में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला, जब एक पिटबुल ने 11 साल के बच्चे पर अटैक कर उसे घायल कर दिया।
इस बीच सोशल मीडिया पर पालतू और आवारा कुत्तों के अटैक के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिन्हें भ्रामक और फेक दावों के साथ शेयर किया गया। कभी दूसरे देश में हुए अटैक के वीडियो को दिल्ली का बताकर शेयर किया गया। तो कभी पंजाब में महिला पर हमला करते कुत्तों के झुंड के वीडियो को उत्तर प्रदेश से जोड़कर भ्रामक दावे से वायरल किया गया। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फर्जी और भ्रामक पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।
पहली पोस्ट
कुत्तों के इस आंतक के बीच सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर दो बच्चों पर हमला करते एक पिटबुल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बच्चों के साथ टहल रही होती है। तभी सामने एक घर से कुत्ता बाहर निकल कर आता है और बच्चों पर हमला कर देता है। इस वीडियो को दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई घटना का बताते हुए शेयर किया गया। कई यूजर्स ने इसे दिल्ली-एनसीआर में हुई घटना का बताकर शेयर किया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो भारत का नहीं, बल्कि थाईलैंड में करीब तीन साल पहले हुई घटना का है। दरअसल, वीडियो में बच्चों के साथ नजर आ रही महिला उनकी देखरेख करने वाली आया है और वो दोनों बच्चों को बाहर घुमाने के लिए लेकर गई थी। तभी कुत्ते ने हमला कर दिया था। इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे गंभीर चोटें आई थी।
पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हैं।
दूसरी पोस्ट
एसे ही एक अन्य वायरल वीडियो में कुत्तों का एक झुंड महिला के पास आता है और उस पर हमला कर देता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि यह उत्तर प्रदेश के आगरा के ईदगाह कटघर कॉलोनी का मामला है, जहां आवारा कुत्तों ने उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि पंजाब के जालंधर का है। जालंधर में गुरुद्वारे से लौट रही महिला पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिसे उत्तर प्रदेश का बताकर वायरल गया।
पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हैं।
तीसरी पोस्ट
सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने कुत्ते के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है। लेकिन कुछ देर बाद कुत्ता चलती ट्रेन के नीचे आ जाता है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स ने दावा किया कि कुत्ते के मालिक की लापरवाही की वजह से इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल घटना झांसी के रेलवे स्टेशन पर हुई थी। इस हादसे में कुत्ते की मौत नहीं हुई है। चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश के कारण वो ट्रेन के नीचे आ गया था, लेकिन ट्रेन को समय से रोक दिया गया था और कुत्ते को बचा लिया गया था। हालांकि, इस हादसे में कुत्ते को कुछ चोटें जरूर आई थी।
पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ सकते हैं।
The post भारत में कुत्ते के हमलों की घटना के बीच वायरल हुए अन्य वीडियो और तस्वीरों का क्या है सच ? appeared first on Vishvas News.
0 Comments