What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े खड़े जगदीप धनखड़ और नेताओं की तस्वीर भ्रामक दावे से की जा रही शेयर

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक बार फिर पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की एक तस्वीर वायरल होना शुरू हो गई है। तस्वीर में जगदीप धनखड़ के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को हाथ जोड़कर खड़े हुए देखा जा सकता है और उनके आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हुए हैं। फोटो को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सभी बड़े संवैधानिक पद पर तैनात लोग उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि करीब दो साल पुरानी है। दरअसल, डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के एक कार्यक्रम में सभी लोग फोटो खिंचवा वापस जा रहे थे। जाते समय सभी ने एक-दूसरे को नमस्कार किया था। इसी एक क्षण की तस्वीर को अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘मनोज पासवान’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “संवैधानिक पदों का गिरता स्तर! दी गई फोटों में राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू, फोटो खिंचने के समय के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शामिल हैं। यह तीनों पद संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से ऊपर है पर आप फोटो में देखिए तीनों किस तरह से कतारबद्ध होकर नरेन्द्र मोदी जी के आगे हाथ बांधे खड़े हैं। माना प्रशासक के तौर पर प्रधानमंत्री पद सबसे ताकतवर है पर संविधान इन तीनों पदों को उनसे ऊपर बताता है। जब भी ये तीनों या इन में से कोई एक पीएम के सामने आये तो प्रधानमंत्री को खड़े होकर हाथ जोड़कर इनका सम्मान करना चाहिए पर हुआ उल्टा है। ये तीनों खड़े होकर हाथ जोड़कर उनके सामने खड़े हैं। ये फोटो आज के समय में भारत में संवैधानिक पदों की अवमानना का एक नमूना मात्र है।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ा एक वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 6 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक,यह वीडियो डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर हुए एक कार्यक्रम का है।

वीडियो में 8.40 मिनट पर पीएम मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आते हैं और आंबेडकर की तस्वीर पर फूल चढ़ाते हैं और उन्हें प्रणाम करते हैं।  इसके बाद वो सभी नेताओं से मिलना और उनके साथ तस्वीर खिंचवाना शुरू करते हैं। इसी दौरान वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ भी तस्वीर खिंचवाते हैं। फिर सभी एक-दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं। इसके बाद पीएम मोदी वहां से चले जाते हैं। इसी दौरान के एक पल को गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। 

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 22 जुलाई 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार,  “जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई, 2025) को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन ये फैसला किया। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। उनके इस्तीफे के बाद देश में सियासी हलचल तेज हो गई है।”

सोशल मीडिया पर पहले भी यह तस्वीर अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो चुकी है। हमने दावे की जांच कर सच्चाई सामने रखी थी। उस समय हमने उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया था। उन्होंने वायरल दावे को गलत और छवि खराब करने के मकसद से शेयर किए जाने वाला बताया था।

अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 6.6 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से प्रेरित पोस्ट को शेयर करता है। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को यूपी का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े खड़े जगदीप धनखड़ की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि करीब दो साल पुरानी है। दरअसल, डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के एक कार्यक्रम में सभी लोग फोटो खिंचवा वापस जा रहे थे। जाते समय सभी ने एक-दूसरे को नमस्कार किया। इसी एक क्षण की तस्वीर को अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

The post Fact Check: पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े खड़े जगदीप धनखड़ और नेताओं की तस्वीर भ्रामक दावे से की जा रही शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments