What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: लाहौर में 2020 में लगी आग के वीडियो को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से जोड़ते हुए किया जा रहा शेयर  

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच कई वीडियो और तस्वीरें भ्रामक और फर्जी दावे के साथ सोशल मीडिया के अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जगह पर ज़ोरदार धमाके के साथ आग की लपटों को उठते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारतीय कार्रवाई का यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर है।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो साल 2020 का लाहौर का उस वक्त है, जब एलपीजी टैंकर में आग लगने का मामला सामने आया था। उसी वक्त के वीडियो को अब फर्जी दावे के साथ भारत- पाकिस्तान तनाव से जोड़कर हालिया बताते हुए वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”भारतीय वायु सेना ने लाहौर को धुआँ- धुआँ कर दिया।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के की- फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह वीडियो पत्रकार सबी काज़मी के फेसबुक पेज पर अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो को 8 मई को शेयर करते हुए लाहौर पर भारतीय कार्रवाई का बताया गया है। वहीं, हमें इसी पोस्ट में कई कमेंट मिले, जिसमें इस वीडियो को पांच साल पहले लाहौर में हुए गैस टैंकर लीकेज का बताया गया था।

इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें इससे मिलता- जुलता वीडियो कई फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। मार्च 2020 को अपलोड हुए वीडियो के साथ बताया गया, शाहदरा में एक एलपीजी कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, जिसके कारण शाहदरा पेट्रोल पंप और रिक्शा स्टैंड जलकर राख हो गया।

सर्च किये जाने पर हमें वायरल वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 25 मार्च 2020 को अपलोड मिला। यहां भी इसे एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट का मामला बताया गया है।

न्यूज़ सर्च में हमें डॉन न्यूज़ की वेबसाइट पर इस मामले से जुड़ी खबर 26 मार्च 2020 को छपी हुई मिली। खबर में गई जानकारी के अनुसार, “शाहदरा पेट्रोल पंप पर एक पलटे हुए टैंकर से एलपीजी के लीकेज के कुछ ही मिनटों बाद भीषण आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक ट्रैफिक वार्डन सहित 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एलपीजी टैंकर शाहदरा मोड़ पर एक पेट्रोल पंप के पास पलट गया, जिसकी वजह से उसके टैंक से बड़े पैमाने पर गैस निकलनी शुरू  हो गई और पेट्रोल पंप पर लीक हुई गैस बहुत ज्यादा मात्रा में जमा हुई, जिससे वहां आग लग गई।

एआरवाई की वेबसाइट पर 26 मार्च 2025 को छपी खबर के अनुसार, ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) ने लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) टैंकर में आग लगने की घटना के लिए लाहौर में तीन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बयान में यह भी कहा गया है कि कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रवक्ता के अनुसार, कंपनियों ने कानून और नियमों का पालन नहीं किया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए बाध्य किया गया है। 25 मार्च को एक लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया और जिससे आग लग गई थी और आग ने पास के पेट्रोल पंप, बाजार और पास की पार्किंग में खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था।”

वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तानी पत्रकार फरवा वहीद से सम्पर्क साधा और उन्होंने पुष्टि देते हुए बताया कि यह वीडियो बहुत पुराना है इसका हालिया मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

11 मई को पीआईबी के एक्स हैंडल से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के अधिकारियों की प्रेस ब्रीफिंग की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा- 8 और 9 मई की रात को 10:30 बजे से ही हमारे शहरों पर ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों से बड़ा हमला किया गया, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक हुआ। यह हमला लगातार जारी रहा। हमारी एयर डिफेंस तैयारियों ने यह सुनिश्चित किया कि दुश्मन द्वारा तय किए गए किसी भी टारगेट को कोई नुकसान न पहुंचे। एक सधी प्रतिक्रिया में हमने एक बार फिर लाहौर और गुजरांवाला के नज़दीक सैन्य प्रतिष्ठानों और निगरानी रडार साइट को निशाना बनाया।

इसी हैंडल से एक और पोस्ट कर भारतीय सेना की कार्रवाई की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, एयर मार्शल ने कहा— हमने चकलाला, रफीकी, रहीम यार खान और सुक्कुर शामिल पर हमला किया, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भोलारी और जैकबाबाद पर हमले किए गए।

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को 1664 लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check: लाहौर में 2020 में लगी आग के वीडियो को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से जोड़ते हुए किया जा रहा शेयर   appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments