What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : पाकिस्तान के साइबर हमले के कारण भारत में एटीएम बंद होने का दावा फर्जी

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से रैनसमवेयर साइबर हमला किया गया है। इस हमले  की वजह से अगले दो से तीन दिनों तक देश के सभी एटीएम मशीनों को बंद कर दिया गया है। साथ ही पोस्ट में ऑनलाइन लेन-देन न करने की भी सलाह दी जा रही है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। सरकार की तरफ से इस तरह की कोई गाइडलाइन्स नहीं जारी की गई है। सरकार ने इस दावे को खंडन किया है और इसे गलत बताया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी पोस्ट जारी कर दावे का खंडन करते हुए एटीएम मशीनों और ऑनलाइन लेन-देन के सामान्य रूप से काम करने और जारी रहने की बात कही है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ने 9 मई 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है “पाकिस्तान से रैनसमवेयर साइबर हमले के कारण एटीएम अगले 2-3 दिनों तक बंद रहेंगे। आज कोई भी ऑनलाइन लेनदेन न करें। कृपया अपनी सूची में सभी संपर्कों को सूचित करें कि वे वीडियो न खोलें। लें देन पर ध्यान दे सभी।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट जनसत्ता की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 9 मई 2025 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने वायरल दावे का खंडन किया है और इस पर भरोसा न करने के लिए कहा है। सरकार ने बताया है कि एटीएम सामान्य रूप से कार्य करेंगे। 

हमें वायरल दावे का खंडन पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी मिला। पीआईबी ने 9 मई को एक पोस्ट को शेयर करते हुए वायरल दावे को फेक बताया है।

पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। एसबीआई ने 9 मई 2025 को एक पोस्ट करते हुए वायरल दावे को फेक बताया है। एसबीआई ने लिखा है कि हमारे सभी एटीएम, सीडीएम और डिजिटल सर्विस सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। किसी भी असत्यापित जानकारी पर भरोसा ना करें।

हमें दावे से जुड़ी पोस्ट अन्य बैंकों के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी मिली। सभी ने दावे को गलत बताया है और लिखा है कि उनके एटीएम मशीन सामान्य रूप से जारी हैं।

अधिक जानकारी के लिए हमने आरबीआई से संपर्क किया। आरबीआई ने वायरल दावे को गलत बताया है।

अंत में हमने वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 7 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि दो से तीन दिनों के लिए देश के सभी एटीएम मशीनों के बंद होने का वायरल दावा गलत है। सरकार की तरफ से इस तरह की कोई गाइडलाइन्स नहीं जारी की गई है। सरकार ने इस दावे को खंडन किया है और इसे गलत बताया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी पोस्ट जारी कर दावे का खंडन करते हुए एटीएम मशीनों और ऑनलाइन लेन-देन के सामान्य रूप से काम करने और जारी रहने की बात कही है।

The post Fact Check : पाकिस्तान के साइबर हमले के कारण भारत में एटीएम बंद होने का दावा फर्जी appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments