नई दिल्ली (विश्वास टीम)। दिल्ली विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा। इस बीच सोशल मीडिया पर मिसइन्फॉर्मेशन का जोर भी चल पड़ा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए दिख रहे हैं कि वे और उनका परिवार बरसों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं। यह पोस्ट कई लोग शेयर कर रहे हैं और केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी पर तंज कस रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में इस वीडियो को एडिट किया गया है। यह क्लिप एक इंटरव्यू से ली गई है, जो केजरीवाल ने 3 फरवरी, 2020 को एनडीटीवी को दिया था। इंटरव्यू में वे एक पूर्व भाजपा समर्थक के बारे में बात कर रहे थे, जिन्होंने कहा था कि वह दिल्ली राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देंगे।
क्या हो रहा है वायरल?
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए Mihir Roy नाम के फेसबुक यूजर ने दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह बात एक इंटरव्यू में मानी है कि वे और उनका परिवार आरएसएस से जुड़ा हुआ है।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां है।
पड़ताल
यह वीडियो एक बार पहले भी वायरल हुआ था और उस समय भी विश्वास न्यूज ने दावे की पड़ताल की थी। उस समय इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया था। हमें यह पूरा वीडियो NDTV के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 4 फरवरी, 2020 को अपलोडेड मिला था। वीडियो के साथ लिखा था कि इस वीडियो को 3 फरवरी को लाइव स्ट्रीम किया गया था। इस वीडियो में 7 मिनट 16 सेकंड के पर केजरीवाल कहते हैं, “मैं एक टीवी चैनल पर देख रहा था कि एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक एक चैनल पर बात कर रहा था कि, हमारा परिवार जनसंघ का परिवार है, जन्म से हम भाजपा के सदस्य पैदा हुए थे। मेरे पिता जनसंघ में थे और आपातकाल के दौरान जेल गए थे। लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस बार केजरीवाल को वोट देंगे।”
हमने इस विषय में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज से भी बात की थी। उन्होंने इस दावे को फर्जी बताया था।
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है Mihir Roy नाम का फेसबुक यूजर। प्रोफ़ाइल के अनुसार वे कोलकाता के रहने वाले हैं।
The post Fact Check: अरविंद केजरीवाल ने खुद को नहीं बताया था आरएसएस का सदस्य, एडिटेड क्लिप वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments