What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : आरोपी को थाने लेकर जाती यूपी पुलिस के पुराने वीडियो को भ्रामक दावे से किया जा रहा शेयर

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी एक शख्स को कार में बिठाकर लेकर जाने की कोशिश कर रही है। वीडियो को हाल ही में हुई घटना का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो करीब दस महीने पहले हुई घटना का है। जब आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने युवक को पीटकर कार में बिठाया था। मथुरा पुलिस ने भी दावे को भ्रामक बताया है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर 7 स्टार न्यूज इंडिया ने वायरल वीडियो को 2 जनवरी 2025 को शेयर किया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “उत्तर प्रदेश पुलिस की गुंडागर्दी देखिये ..एक व्यक्ति की ईट से मारकर हत्या कर दी।”

वीडियो संवेदनशील होने के कारण हम इसका लिंक रिपोर्ट में नहीं लगा रहे हैं। 

पड़ताल 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी वीडियो पंजाब केसरी यूपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 6 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का है। जहां पर आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ईंट से मार-मारकर उसे कार  में बिठाया था। 

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट ईटीवी भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 5 अप्रैल 2024 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “वायरल वीडियो मथुरा के जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र इलाके में हुई थी। दारोगा सुरेंद्र कुमार भाटी आरोपी को पकड़ने गए थे। युवक पर हत्या के प्रयास का मामला बताया जा रहा था। आरोपी कपड़े पहनने की जिद कर रहा था, लेकिन पुलिस वालों ने उसको मारना और घसीटना शुरू कर दिया।”

रिपोर्ट में आगे इस मामले को लेकर एसपी देहात त्रिगुण बेसन के बयान के बारे में भी बताया गया है। एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने इस मामले को लेकर कहा था, “20 अक्टूबर 2023 को बलदेव थाने में राकेश पुत्र महावीर ने अपने पिता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर FIR दर्ज करवायी थी। हरिओम ने अपने पिता हमला किया था। संपत्ति बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। हरिओम ने अपने पिता पर तमंचे से फायर किया था। आरोपी हरिओम फरार चल रहा था. कई बार दबिश दी गई थी। 4 मार्च 2024 को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कराया था। सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी हरिओम के घर पर पहुंची। वह भागने का प्रयास कर रहा था। अगर आरोपी को नहीं पकड़ा जाता, तो महावीर पर फिर हमला कर सकता था।”

पड़ताल के दौरान हमें यह खबर दैनिक जागरण के न्यूज पेपर में भी  5 अप्रैल 2024 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “बलदेव पुलिस गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे हत्या के प्रयास के आरोपी बेटे हरिओम को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची। सिपाही आरोपित को काबू में नहीं कर सकी। इस पर सिपाहियों ने उसको लात-घूंसों और ईंट से जमकर पिटाई की। पुलिस की इस कार्रवाई का लोगों ने वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। बलदेव थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने बताया, आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। काफी मशक्कत के बाद सिपाही उसे थाने ला पाए।”

मथुरा पुलिस ने एक्स पर दिव्या कुमारी नामक एक यूजर को रिप्लाई करते हुए दावे को भ्रामक बताया है। पुलिस ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, “संदर्भित घटना की वीडियो पुरानी है जिसके संबंध में विधिक कार्यवाही की जा चुकी है। कृपया भ्रामक खबर न फैलायें।”

अधिक जानकारी के लिए हमने मथुरा के एसएसपी सैलेश कुमार पांडे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। शख्स पर पिता की हत्या की साजिश का आरोप था। उसे ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस वहां पर पहुंची थी। लेकिन आरोपी पुलिस के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। उसे काबू करने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया था और थाने लेकर गई थी। पुलिस के नाम से गलत तरीके से वीडियो को शेयर किया जा रहा है। शख्स सही-सलामत है।

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। 

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यूपी पुलिस द्वारा युवक को पीटने के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो करीब दस महीने पहले हुई घटना का है। जब आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने पीटकर उसे कार में बिठाया था। मथुरा पुलिस ने भी दावे को भ्रामक बताया है। 

The post Fact Check : आरोपी को थाने लेकर जाती यूपी पुलिस के पुराने वीडियो को भ्रामक दावे से किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments