What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: राहुल गांधी के फैमिली लंच की यह तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन से पहले की दिल्ली की है, वियतनाम की नहीं

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी समेत गांधी परिवार की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सभी रेस्त्रां में बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह डॉ. सिंह के निधन के बाद की तस्वीर है, जिसमें राहुल गांधी, गांधी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वियतनाम में तफरीह करते हुए नजर आ रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया और इसके साथ वायरल हो रही तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन से पहले की है, जब संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार के साथ दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट पहुंचे थे और वहां के जायकों का लुत्फ उठाया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस तस्वीर को साझा किया था।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर 2024 को हुआ था, जबकि राहुल गांधी के रेस्टोरेंट जाने का यह वाकया  22 दिसंबर 2024 का है।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी कई यूजर्स ने इस तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया है कि यह तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन के बाद वियतनाम में पार्टी करते गांधी परिवार की है।

विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर पर भेजा गया क्लेम।

कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर कई रिपोर्ट्स में लगी मिली, जिसमें इसे दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट का बताया गया है, जहां राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ फैमिली टाइम बिताया। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कनॉट प्लेस स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट की तस्वीरें हैं।

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस लंच की कई तस्वीरों को साझा किया गया है, जिसमें वे, रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी समेत अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से साझा की गई तस्वीर, जिसमें वे गांधी परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट में लंच करते नजर आ रहे हैं।

22 दिसंबर 2024 को गांधी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है, “Family lunch at the iconic Kwality Restaurant. Try the Chole Bhature if you go.” (“मशहूर क्वालिटी रेस्टोरेंट में परिवार के साथ लंच। अगर आप (वहां) जाते हैं, तो छोले-भटूरे जरूर ट्राई करें।”)

कई अन्य रिपोर्ट्स में इसका समान संदर्भ में जिक्र है। गौरतलब है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर 2024 को हुआ था। तबीयत बिगड़ने की वजह से सिंह को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि राहुल गांधी की अपने परिवार के सदस्यों के साथ लंच करने की तस्वीर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट की है और यह तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन से पहले की है।

वायरल पोस्ट को लेकर हमने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह त्यागी से संपर्क किया और उन्होंने कहा, “यह तस्वीर शीतकालीन सत्र के खत्म होने के बाद राहुल गांधी (जी) के परिवार के साथ बिताए गए समय का है।”

सिंह के निधन के बाद देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था और न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बीच नए साल के मौके पर राहुल गांधी के वियतनाम चले जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन पर निशाना साधा था।

एक अन्य न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक और इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छुट्टी को तरजीह दी और विदेश चले गए। उनके लिए नए साल का जश्न मनाना ज्यादा मायने रखता है।” रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी 28 दिसंबर को डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने निगमबोध घाट गए थे लेकिन 29 दिसंबर को अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में वे शामिल नहीं हुए थे।

राहुल गांधी से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की पॉलिटिक्स और चुनाव सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष:  संसद के हंगामेदार शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद 22 दिसंबर को राहुल गांधी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मशहूर क्वालिटी रेस्टोरेंट में परिवार के सदस्यों के साथ लंच करने गए थे। इसी लंच की तस्वीर को डॉ. सिंह के निधन के बाद राहुल गांधी के वियतनाम दौरे का बताकर शेयर किया जा रहा है।

The post Fact Check: राहुल गांधी के फैमिली लंच की यह तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन से पहले की दिल्ली की है, वियतनाम की नहीं appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments