नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक कोलाज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी मां से शादी कर ली है। कई यूजर्स इस दावे को सच मानकर कोलाज को शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। असल तस्वीर उस समय की है, जब पाकिस्तान के अब्दुल अहद ने अपनी मां की दूसरी शादी रचाई थी। उन्हीं तस्वीरों को अब सोशल मीडिया यूजर्स दुष्प्रचार की मंशा से शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
सोशल मीडिया यूजर ‘रामदास कोंग्रेसी’ ने 31 दिसंबर 2024 को वायरल कोलाज (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “#पाकिस्तान में एक बेटे ने अपनी माँ से शादी कर ली, जिसने 18 साल तक उसे पाला-पोसा। पूरी दुनिया में यह खबर वायरल है ? ? ?आपकी राय? पाकिस्तान मीडिया ने इसे “दिल को छू लेने वाला इशारा” बताया, अब्दुल अहद ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की। #अब्दुल ने बताया कि कैसे उनकी माँ 18 साल तक उनके साथ रहीं और अब वह चाहते हैं कि उनकी माँ अपनी ज़िंदगी जिएँ। पाकिस्तान के सुन्नी मुसलमान ने तो इस्लाम मजबूत कर दिया , अब यहां वालों की बारी है…”
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल लेंस का का इस्तेमाल किया। हमें तस्वीर से जुड़ी खबर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। bollywoodshaadis.com की वेबसाइट पर तस्वीर से जुड़ी खबर मिली। 30 दिसंबर 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया, “पाकिस्तान के अब्दुल अहद ने अपनी मां की दूसरी शादी करा के सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। पाकिस्तान की कहानी ने कई दिलों को छू लिया है। अब्दुल अहद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां की दूसरी शादी की क्लीप्स को भी शेयर किया है।”
सर्च के दौरान हमें thedailyguardian.com की वेबसाइट पर भी तस्वीर से जुड़ी खबर मिली। 30 दिसंबर 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया, पाकिस्तान में अब्दुल अहद ने अपनी मां की दूसरी शादी करवाई, जिस कारण उनकी हर कोई सराहना कर रहा है।
हमें BOL News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली। 30 दिसंबर 2024 को अपलोड वीडियो में बताया गया, लाहौर के अब्दुल अहद ने अपनी मां की दूसरी शादी करवाई और शादी के वीडियो और तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है।
अब्दुल अहद ने 18 दिसंबर 2024 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। अब्दुल ने इस पोस्ट में अपनी मां की शादी का वीडियो और तस्वीर शेयर की हैं।
वायरल पोस्ट से जुड़ी अन्य खबरें यहां देखी जा सकती हैं।
हमने पाकिस्तान के पत्रकार आदिल अली से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। बेटे ने मां के साथ शादी नहीं है, बल्कि बेटे ने अपनी की मां की दूसरी शादी करवाई है। जिसकी हर जगह सराहना हो रही है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला यूजर के फेसबुक पर 563 मित्र हैं। यूजर ने स्वयं को भोपाल का रहने वाला बताया है।
The post Fact Check: बेटे की मां से शादी का दावा झूठा, तस्वीर का संदर्भ बदल कर किया गया इस्तेमाल appeared first on Vishvas News.
0 Comments