नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें एक पोस्टकार्ड में सेंटा क्लॉज की ड्रेस में एक शख्स की तस्वीर के साथ में लिखा है कि गुजरात में सेंटा कलॉज बनकर गिफ्ट बांट रहे व्यक्ति को लोगों ने पीट दिया। कुछ यूजर्स इस पोस्टकार्ड को जिस तरह से शेयर कर रहे हैं, उससे यह हालिया घटना प्रतीत हो रही है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल हरे रही घटना दो साल पुरानी है। गुजरात के वडोडरा में यह घटना हुई थी। इसका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, इंदौर में क्रिसमस के दिन सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी कर रहे युवक को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने रोक लिया था और उसे सेंटा की ड्रेस उतारने के लिए कहा था।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘मनिन्द्र नैनावत शाहपुरा’ ने 27 दिसंबर को पोस्टकार्ड को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है,
“गुजरात में सांता क्लॉज बनकर गिफ्ट बांट रहे शख्स को भीड़ ने पीटा कहा ये हिंदुओ का इलाका है यहां ये सब नहीं चलेगा क्या हाल कर दिया देश का नफरती राजनीति ने?”
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड से सर्च किया। ‘बोलता हिन्दुस्तान’ के एक्स हैंडल से इस पोस्टकार्ड को 23 दिसंबर 2022 को शेयर किया गया है।
इससे यह तो साफ हो गया कि वायरल पोस्टकार्ड दो साल पुराना है। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 24 दिसंबर 2022 को छपी खबर के अनुसार, गुजरात के वडोडरा में सेंटा क्लॉज बनकर चॉकलेट बांट रहे शख्स की दूसरे समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी थी। मामला मकरपुर की कॉलोनी का था।
इस बारे में गुजरात में दैनिक जागरण के मुख्य संवाददाता शत्रुघ्न शर्मा का कहना है कि दिसंबर 2022 में वडोडरा में इस तरह का मामला सामने आया था। हाल-फिलहाल में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
नई दुनिया की वेबसाइट पर 26 दिसंबर 2024 को छपी खबर के अनुसार, इंदौर के भंवरकुआं थाने से कुछ दूर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सेंटा की ड्रेस में फूड डिलीवरी कर रहे जोमैटो डिलीवरी बॉय के कपड़े उतरवा दिए।
पुरानी घटना को हालिया समझकर शेयर करने वाले यूजर के आठ हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: गुजरात में सेंटा क्लॉज बने शख्स की पिटाई का मामला दो साल पुराना है, हाल का नहीं appeared first on Vishvas News.
0 Comments