नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की कुछ तस्वीरों का कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ देखा जा सकता है। एक तस्वीर में दोनों को दूल्हा-दुल्हन के कपड़े पहने देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इन तस्वीरों को असली समझकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। असल में शिखर धवन और हुमा कुरैशी की यह तस्वीरें असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Amit Kumar ने (आर्काइव लिंक) वायरल तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, “पहली पत्नी के तलाक के बाद फिर से शादी के बंधन में
दिखेंगे शिखर धवन हुमा कुरैशी”
एक्स यूजर Has san’s ने भी भी इस कोलाज को शेयर किया है और इंग्लिश में लिखा है,”Another new pair has arrived in the market after Shami and Sania #INDvsAUS #Bollywood “
पड़ताल
हमने सबसे पहले वायरल तस्वीरों को गौर से देखा। इनमें चेहरे की स्मूथनेस,एक जैसी रोशनी, बैकग्राउंड का नकली धुंधलापन दिखाई दे रहा है। साथ ही हुमा कुरैशी के चेहरे की बनावट भी सही नहीं है, जिससे इन तस्वीरों के एआई से बने होने का संदेह होता है। हमने पुष्टि के लिए तस्वीरों को अलग-अलग कर के एआई इमेज डिटेक्शन टूल्स पर चेक किया।
हमने चारों तस्वीरों को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया। इसमें पहली फोटो 84.3, दूसरी 99.8, तीसरी 99.7 और चौथी 98.9 फीसदी एआई संभावित बताई गई।
हमने वायरल तस्वीरों की जांच के एक अन्य एआई डिटेक्शन टूल साइट इंजन का इस्तेमाल किया। इसमें पहली फोटो 98, दूसरी 99, तीसरी 99 और चौथी 99 फीसदी एआई संभावित बताई गई।
पड़ताल में आगे हमने शिखर धवन के सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला। हमें वहां ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
हमने हुमा कुरैशी के सोशल मीडिया हैंडल को भी चेक किया। यहां भी हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
हमने तस्वीर को लेकर एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा के साथ शेयर किया। उन्होंने तस्वीरों को एआई जेनरेटेड बताया है। उन्होंने बताया कि हुमा कुरैशी के चेहरे की बनावट एक तस्वीर में सही नहीं है और बाकी तस्वीरों में अलग-अलग है। वहीं, तस्वीरों में पीछे बैकग्राउंड बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा। जिससे साफ़ है कि ये तस्वीरें असली नहीं है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है।
The post Fact Check: शिखर धवन और हुमा कुरैशी की ये तस्वीरें AI निर्मित हैं, असली नहीं appeared first on Vishvas News.
0 Comments