What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : नए साल के मौके पर फिर वायरल हुई मनाली की पुरानी तस्‍वीर

नई दिल्ली (Vishvas News)। नए साल के मौके पर टूरिस्‍ट स्‍थानों से लेकर धार्मिक स्‍थानों और नेशनल पार्कों में जमकर भीड़ उमड़ी। कई जगह ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर एक तस्‍वीर फिर से वायरल हो रही है। इसमें पहाड़ को काटकर बनाई गई सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा सकती है। इस तस्‍वीर को अभी का बताकर खूब शेयर किया जा रहा है।

विश्‍वास न्‍यूज एक बार पहले भी इस तस्‍वीर की जांच कर चुका है। दरअसल हर साल नए साल के मौके पर मनाली की पुरानी तस्‍वीर को हालिया बताकर वायरल किया जाता है। तस्‍वीर वर्ष 2022 के जनवरी महीने की है। हमारी जांच में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई।

क्‍या हो रहा है वायरल

‘मेरा भारत महान’ नाम के एक फेसबुक पेज ने 2 जनवरी 2024 को एक तस्‍वीर को पोस्‍ट करते हुए लिखा, “बेरोजगार भारत मनाली की तरफ दिहाड़ी की खोज में जाता हुआ…!!!”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट में मौजूद तस्‍वीर की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का इस्‍तेमाल किया। यहां सर्च करने पर हमें असली तस्‍वीर एक इंस्‍टाग्राम पेज पर मिली। इसे 27 जनवरी 2022 को पोस्‍ट करते हुए मनाली की बताया गया। oyeghumnechal नाम के इंस्टाग्राम पेज पर मौजूद इस तस्‍वीर में यश हांडा को क्रेडिट दिया गया। यश ने कमेंट बॉक्‍स में लिखा कि उन्‍होंने यह तस्‍वीर 2 जनवरी 2022 को क्लिक की थी।

सर्च के दौरान यह तस्‍वीर हमें एक फेसबुक पेज पर मिली। ‘Himachal Pradesh–Being Pahadi’ नाम के फेसबुक पेज पर इस तस्‍वीर को अपलोड किया गया था। 25 दिसंबर 2022 को पोस्‍ट की कई तस्‍वीर में यश हांडा को क्रेडिट दिया गया।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने यश हांडा के इंस्‍टाग्राम पेज को स्‍कैन किया। यहां हमें 27 जनवरी 2022 को असली तस्‍वीर मिली।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल के दौरान यश हांडा से बात की। उन्‍होंने हमें कन्‍फर्म करते हुए बताया कि यह तस्‍वीर 2 जनवरी 2022 को क्लिक की थी।

जांच के अंत में हमने मनाली की पुरानी तस्‍वीर को अभी शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्‍कैनिंग की । इस पेज को 32 हजार लोगों ने लाइक किया हुआ है, जबकि 3.72 लाख लोग इसे फॉलो करते हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। जनवरी 2022 की तस्‍वीर को अभी की बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

The post Fact Check : नए साल के मौके पर फिर वायरल हुई मनाली की पुरानी तस्‍वीर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments