What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: विमान हादसे के डिजिटली क्रिएटेड वीडियो को असली समझ रहे लोग

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। दक्षिण कोरिया समेत दुनिया के कुछ हिस्सों में हाल ही में विमान हादसे हुए थे, जिनमें कई लोगों की जान गई थी। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक विमान को हवा में हेलीकॉप्टर से टकराते देखा जा सकता है, जिससे प्लेन में आग लग जाती है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि 27 दिसंबर को यह हादसा हुआ है।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि 27 दिसंबर को इस तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है। वायरल वीडियो डिजिटली क्रिएटेड है, जिसे यूजर्स असली समझकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल पोस्ट

थ्रेड यूजर sharup_khan_alwar ने 29 दिसंबर को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए दावा किया कि यह हादसा 27 दिसंबर 2024 को हुआ है।

पड़ताल

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर यह फैब्रिकेटेड लगा। हमने 27 दिसंबर को गूगल पर इस तरह के किसी विमान हादसे के बारे में कीवर्ड से सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर ऐसा कोई हादसा हुआ होता तो  खबरों में जरूर आता।

वीडियो का स्क्रीनग्रैब निकालकर हमने उसे गूगल लेंस और यांडेक्स रिवर्स इमेज से भी सर्च किया, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं आया।

इस बारे में हमने वीडियो एक्सपर्ट अरुण कुमार से संपर्क किया और उनको वायरल वीडियो भेजा। उनका कहना है कि यह वीडियो कंप्यूटर जेनरेटेड है। यह सीजीआई इफेक्ट हो सकता है।

एनडीटीवी में 29 दिसंबर को छपी रिपोर्ट के अनुसार, 29 दिसंबर को दक्षिण कोरिया में एक विमान उतरते समय हादसे का शिकार हो गया था। इसमें 179 यात्रियों की मौत हो गई थी। इससे पहले 25 दिसंबर को कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 38 लोगों की जान गई थी।  

south korea plane crash news

29 दिसंबर को प्रभात खबर में छपी खबर के मुताबिक, 28 दिसंबर की रात को कनाडा और नार्वे में भी विमान हादसे हुए थे।

plane crash in norway and canada

1 जनवरी को टीवी 9 की वेबसाइट पर छपी खबर में लिखा है कि 26 दिसंबर को यूएई में एक लाइट विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें भारतीय मूल के एक डॉक्टर की मौत हो गई थी।

डिजिटली क्रिएटेड वीडियो को शेयर करने वाले यूजर के 36 फॉलोअर्स हैं।  

The post Fact Check: विमान हादसे के डिजिटली क्रिएटेड वीडियो को असली समझ रहे लोग appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments