What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में मौजूद थे राहुल गांधी, फर्जी दावे के साथ वीडियो वायरल

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। इसके बाद 28 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री का दिल्‍ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया गया।

अब एक वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए दावा किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में एक भी कांग्रेसी नहीं आया। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट के दावे की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। अंतिम यात्रा में खुद लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मौजूद थे। इसके अलावा भी कांग्रेस के कई दिग्‍गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट पूरी तरह से बेबुनियाद साबित हुई।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर एसके यादव राज ने 28 दिसंबर को एक वीडियो को पोस्‍ट करते हुए दावा किया, “मनमोहन सिंह जी के आख़िरी यात्रा में सुरक्षा कर्मियों को छोड़ दें तो और कोई नहीं दिखेगा। एक कांग्रेसी तक नहीं आया, कांग्रेस में सिर्फ़ नक़ली गांधियों की पूछ है।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे कई यूजर्स समान और मिलतते जुलते दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। वायरल पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले कीवर्ड की मदद से गूगल ओपन सर्च टूल की मदद ली। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया कि राहुल गांधी अंतिम यात्रा में शामिल थे। बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर मौजूद एक तस्‍वीर का इस्‍तेमाल करते हुए बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में उनके परिवार के साथ राहुल गांधी भी शामिल हुए थे।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, नई दिल्‍ली के ईपेपर को खंगालना शुरू किया। हमें 30 दिसंबर के संस्‍करण में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्‍कार से जुड़ी खबरें मिलीं। एक खबर में बताया गया कि सेना का ट्रक पार्थिव देह को लेकर श्‍मशान गृह पहंचा। उनकी बड़ी पुत्री उपिंदर कौर व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्थिव शरीर के साथ थे।

सर्च के दौरान हमें जनसत्ता के यूट्यूब चैनल पर एक लाइव वीडियो मिला। इसे 29 दिसंबर को लाइव किया गया था। इसमें भी बताया गया कि राहुल गांधी अंतिम यात्रा में शामिल थे। वीडियो में राहुल गांधी को देखा भी जा सकता है।

एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 28 दिसंबर को लाइव किए गए वीडियो में भी हमें अंतिम यात्रा के दौरान ट्रक पर राहुल गांधी नजर आए। 6 मिनट के फ्रेम में उन्‍हें देखा जा सकता है।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के गिरीश कुमार से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में खुद राहुल गांधी मौजूद थे। इसके अलावा कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भी वहां थे। वायरल पोस्‍ट में किया गया दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है।

पड़ताल के अंत में फर्जी दावा करने वाले यूजर की जांच की गई। एसके यादव राज नाम के यूजर को साढ़े पांच हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट में किया गया दावा फेक साबित हुआ। पूर्व पीएम डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में खुद राहुल गांधी मौजूद थे।

The post Fact Check : डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में मौजूद थे राहुल गांधी, फर्जी दावे के साथ वीडियो वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments