नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पुल की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बने कंबोह के पुल की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि जापान के इशिमा-ओहाशी ब्रिज की है। यह ब्रिज एक खड़ी ढलान की तरह बनाया गया है।इशिमा-ओहाशी ब्रिज नाकाउमी झील पर बनाया गया है। यह ब्रिज शिमाने प्रांत में मात्सु और टोटोरी प्रांत में सकामिनातो को जोड़ता है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘राज एस’ ने 5 फरवरी 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के कंबोह के पुल की नायाब तस्वीर।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर पिनटेरेस्ट की वेबसाइट पर मिली। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर जापान के इशिमा-ओहाशी ब्रिज की है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट जापान की वेबसाइट अंकोयू-शिमाने (ankou-shimane) पर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्रिज एक खड़ी ढलान की तरह बनाया गया है। इशिमा-ओहाशी ब्रिज नाकाउमी झील पर बनाया गया है। यह ब्रिज शिमाने प्रीफेक्चर में मात्सु और टोटोरी प्रीफेक्चर में सकामिनातो को जोड़ता है।
गूगल मैप पर सर्च करने पर हमें इशिमा-ओहाशी ब्रिज की कई अन्य तस्वीरें भी मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण सहारनपुर के जिला प्रभारी कपिल कुमार से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है।
अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 4.3 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यूपी के सहारनपुर के नाम पर वायरल दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि जापान के इशिमा-ओहाशी ब्रिज की है। यह ब्रिज एक खड़ी ढलान की तरह बनाया गया है। इशिमा-ओहाशी ब्रिज नाकाउमी झील पर बनाया गया है। यह ब्रिज शिमाने प्रांत में मात्सु और टोटोरी प्रांत में सकामिनातो को जोड़ता है।
The post Fact Check: जापान के मशहूर इशिमा-ओहाशी ब्रिज की तस्वीर को यूपी का बताकर किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.
0 Comments