नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की मूर्ति की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर यूजर्स शेयर कर दावा कर रहे हैं कि न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर उनकी मूर्ति लगाई गई है। इस मूर्ति का अनावरण हाल ही में किया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल तस्वीर असली नहीं है। इस तस्वीर को एक सीजीआई वीडियो से लिया गया है। ड्यूरोफ्लेक्स वर्ल्ड नामक एक कंपनी ने टाइम्स स्क्वायर पर खड़े विराट कोहली की मूर्ति को सीजीआई की मदद से बनाया था।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘क्रिकेट फर्स्ट’ ने 2 जनवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर किया था। पोस्ट पर लिखा हुआ है, “न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लगा विराट कोहली का पुतला, यह दर्शाता है कि क्रिकेट जगत में इनसे महान प्लेयर कोई नहीं।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी एक पोस्ट ड्यूरोफ्लेक्स वर्ल्ड नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। पोस्ट को 23 जून 2024 को शेयर किया गया था। पोस्ट के अनुसार, यह एक कंप्यूटर जेनरेटेड वीडियो है। इस वीडियो को सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है।
पड़ताल के समय हमें वायरल दावे से जुड़ा एक वीडियो ड्यूरोफ्लेक्स वर्ल्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 23 जून 2024 को शेयर हुआ मिला। कैप्शन में वीडियो को असली नहीं, बल्कि सीजीआई की मदद से बनाया हुआ बताया गया है।
जांच के दौरान हमने टाइम्स स्क्वायर के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट को भी खंगाला। हमें दावे से जुड़ी कोई पोस्ट या जानकारी वहां पर नहीं मिली।
विश्वास न्यूज पहले भी इस दावे की पड़ताल कर चुका है। उस दौरान विश्वास न्यूज ने ड्यूरोफ्लेक्स वर्ल्ड से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया था। पोस्ट को लेकर कंपनी का कहना था कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो सीजीआई की मदद से बनाया गया है।
अंत में हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर इसी तरह की फर्जी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को पांच लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल तस्वीर असली नहीं है। इस तस्वीर को एक सीजीआई वीडियो से लिया गया है। ड्यूरोफ्लेक्स वर्ल्ड नामक एक कंपनी ने टाइम्स स्क्वायर पर खड़े विराट कोहली की मूर्ति को सीजीआई की मदद से बनाया था।
The post Fact Check : विराट कोहली की टाइम्स स्क्वायर पर लगी मूर्ति की तस्वीर असली नहीं, कंप्यूटर निर्मित है appeared first on Vishvas News.
0 Comments