What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : चेन्नई में आए फेंगल तूफान का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो सऊदी अरब में आई बाढ़ का है

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। तमिलनाडु के कई जिलों में फेंगल तूफान के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी से लबालब भरी सड़क को देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चेन्नई के मरीना बीच का है।  

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो चेन्नई का नहीं है। दरअसल, यह वीडियो सितंबर 2024 का है, जब सऊदी अरब के जेद्दा में भारी बारिश हुई थी। उसी वीडियो को अब चेन्नई का बताकर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो का चेन्नई से कोई संबंध नहीं है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Seervi N Mangilal Solanki ने 30 नवंबर को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “चेन्नई में आज तारिख ३०/११/२०२४ वार शनिवार को तुफान आया तमिलनाडु चेन्नई जलमग्न हो गई चेन्नई में बाढ़ आ गई है सा, चेन्नई में हर साल नवंबर दिसंबर महिने में बाढ़ आ जाती है।”

कई ने यूजर्स ने भी इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट WEATHER 36 LIVE CAM के यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 3 सितंबर 2024 को अपलोड  किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो सऊदी अरब के जेद्दा का है।

सर्च करने पर हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट newsflare.com की वेबसाइट पर मिली। 3 सितंबर 2024 को प्रकाशित खबर में इसे सऊदी अरब के जेद्दा में हुई भारी बारिश का बताया गया है।

हमें वीडियो से जुड़ी पोस्ट جريدة أصحاب الهمم نيوز के वेरिएफिड एक्स हैंडल पर मिली। पोस्ट को 3 सितंबर 2024 को किये गए पोस्ट में इसे जेद्दा का बताया गया है।

वायरल वीडियो से जुडी अन्य रिपोर्ट्स यहां देखी जा सकती है।

हमने वीडियो की पुष्टि के लिए चेन्नई स्थित पत्रकार प्रभाकरन तमिलरासू से संपर्क किया। उन्होंने कन्फर्म किया कि  ये वीडियो चेन्नई का नहीं है।

अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को करीब 16 हजार लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check : चेन्नई में आए फेंगल तूफान का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो सऊदी अरब में आई बाढ़ का है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments