नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान में हुई घटना का वीडियो है, जिसमें एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पैराग्लाइडर लैंडिंग के दौरान मुख्य अतिथि पर जा गिरा। वायरल वीडियो को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि यह हालिया घटना का वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल वीडियो पाकिस्तान का ही है, लेकिन यह 2023 में हुई घटना का है, जिसे हालिया संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘SANJAY TRIPATHI’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “ऐसी शानदार और जबरदस्त परफ़ॉर्मेंस केवल पाकिस्तान में ही देखने को मिलेगी, जिसमें मुख्य अतिथि अपने सोफे से उठ जाए।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी झंडा नजर आ रहा है और एक फ्रेम में ‘Liberation Day GILGIT-BALTISTAN’ लिखा हुआ है, जिससे यह साफ है कि यह वीडियो पाकिस्तान में हुई घटना का है।
वीडियो की तारीख का पता लगाने के लिए हमने की-वर्ड सर्च की मदद ली और सर्च में हमें ‘खलीज टाइम्स’ की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसे 13 नवंबर 2023 को प्रकाशित किया गया है।
रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट से मेल खाती है। दी गई जानकारी के मुताबिक, “हाल ही में पाकिस्तान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक पैराग्लाइडर की लैंडिंग का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो गिलगित-बाल्तिस्तान के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके का है, जो 1 नवंबर को आयोजित किया गया था।”
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं, बल्कि पुराना है, जिसे हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो को लेकर हमने पाकिस्तानी पत्रकार और फैक्ट चेकर लुब्ना जरार नकवी से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह पुरानी घटना का वीडियो है।” उन्होंने कहा कि हाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
वायरल वीडियो को भ्रामक संदर्भ में शेयर करने वाले यूजर को एक्स पर करीब 41 हजार लोग फॉलो करते हैं। पाकिस्तान से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: 2023 में पाकिस्तान के गिलगित-बाल्तिस्तान के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि पर पैराग्लाइडर के लैंड करने की घटना के वीडियो को हालिया संदर्भ में भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
The post Fact Check: पाकिस्तानी पैराग्लाइडर्स के चीफ गेस्ट पर लैंड करने की घटना का वायरल वीडियो 2023 का है appeared first on Vishvas News.
0 Comments