What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: राशन कार्ड में सरनेम दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिखे जाने पर विरोध करते व्यक्ति का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कागज लेकर एक गाड़ी को रोकते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो हालिया है, जहां राशन कार्ड में दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ सरनेम लिखे जाने पर शख्स ने विरोध का यह तरीका अपनाया है।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया। दरअसल यह घटना साल 2022 की है, जहां श्रीकांत दत्ता का राशन कार्ड में सरनेम ‘दत्ता’ की जगह ‘कुत्ता’ लिख दिया गया था। कई बार कोशिशों करने के बाद भी उसमें कोई सुधार न होने पर, व्यक्ति ने स्थानीय ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) के सामने कुत्ते की तरह भौंकते हुए अपना विरोध जताया था। उसी वीडियो को अब हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ‘Ishwinder Singh Kaal’ ने (आर्काइव लिंक) 8 जनवरी 2025 को इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है,”राशन कार्ड पर सरनेम गलती से Dutta की जगह Ku-tta लिख ​​दिया और दत्ता साहब अधिकारी को ने कुत्ते की आवाज निकालकर घेर लिया। 

System राशन कार्ड में गलती से Dutta की जगह  Ku-tta लिख दिया  राशन कार्ड में गलती से सरनेम Dutta की जगह Ku-tta लिख दिया।”

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई पता लगाने के लिए गूगल ओपन सर्च टूल का इस्‍तेमाल किया। हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 20 नवंबर 2022 को प्रकाशित खबर में बताया गया, बंगाल के बांकुड़ा-2 प्रखंड के बिकना ग्राम पंचायत के केशियाकोले गांव के श्रीकांत दत्ता का राशन कार्ड में सरनेम दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिख दिया गया था। श्रीकांत दत्ता इसे ठीक करवाने कई बार सरकारी दफ्तर गए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद श्रीकांत ने विरोध का यह तरीका अपनाया था।”

सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर एबीपी लाइव की वेबसाइट पर भी मिली। रिपोर्ट को 20 नवंबर 2022 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के श्रीकांत दत्ता का नाम राशन कार्ड में गलत लिखा था। जिसमें सुधार के लिए वो कई बार सरकारी दफ्तर गए थे। पर उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने यह तरीका अपनाया। श्रीकांत बीच सड़क पर सरकारी अधिकारी की गाड़ी को रोककर उनके सामने कुत्ते की तरह भौंकने लगा। पहले अधिकारी को कुछ समझ नहीं आया और बाद में जब उन्हें पूरा मामला समझ आया तो, उन्होंने इसमें सुधार का आश्वासन दिया।” पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।

हमें वीडियो से जुड़ी खबर टीवी9 भारतवर्ष के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। 20 नवंबर 2022 को अपलोड वीडियो में बताया गया,”राशन कार्ड पर दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिखे जाने पर शख्स ने भौंककर विरोध जताया। शख्स की इस अजीबोगरीब हरकत पर अधिकारी भी हैरान रह गए और उन्होंने श्रीकांत को गलती सुधरवाने का भरोसा दिया।”

वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ी जा सकती हैं।

हमने वीडियो को लेकर दैनिक जागरण कोलकाता के डिप्टी चीफ रिपोर्टर इंद्रजीत सिंह के साथ संपर्क किया। उन्होंने बताया, यह वीडियो पुराना है। इसका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।

अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला यूजर को फेसबुक पर 47 हजार लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check: राशन कार्ड में सरनेम दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिखे जाने पर विरोध करते व्यक्ति का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments