What's Hot

6/recent/ticker-posts

  Fact Check: अमरोहा में लड़की की हत्या की कोशिश में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं, दोनों एक ही समुदाय से हैं

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल किये जा रहे वीडियो में एक युवक को सरेआम सड़क पर एक लड़की का कपड़े से गाला घोंटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए शेयर कर यूजर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में लड़की को मारने की कोशिश कर रहा युवक मुस्लिम है, जबकि युवती दूसरे समुदाय की है।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा फर्जी है। वीडियो में नजर आ रहा आरोपी और पीड़ित दोनों हिन्दू हैं । वीडियो को गलत सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ‘Hindu Vipul’ ने 6 जनवरी को इसी मामले की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”अमरोहा यूपी। फिर एक ji**haadi ने एक हिन्दू लड़की को मना करने पर अपना शिकार बनाने की कोशिश की अगर लोग नहीं होते पास तो एक और हिंदू लड़की मारी जाती इतना शेयर करें ये वीडियो योगी जी तक पहुंच जाए और इसका एनकाउंटर हो।”

सामान्य दावे के साथ वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी शेयर किया जा रहा है।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकले और उन्हें गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें इस वीडियो का फ्रेम 4 जनवरी को जी न्यूज़ में छपी खबर में मिला। खबर में बताया गया, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर युवक ने युवती को लगा घोंटकर मारने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने समय रहते युवती को बचा लिया। वहीं, इस खबर में आरोपी का नाम राहुल बताया गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी राहुल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई और हमें इस मामले से जुड़ी खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट 6 जनवरी को छपी मिली। खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर अमरोहा के गजरौला में कॉलेज से घर लौट रही नर्सिंग की छात्रा का हमलावर राहुल रविवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव निवासी नर्सिंग की छात्रा शनिवार को कॉलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के ही युवक राहुल ने उसे रोक कर मारपीट की थी। बाद में उसके गले में मफलर डालकर गला घोंटने का प्रयास किया था।

वहीं, खबर में आगे बताया गया, गजरौला में छात्रा का गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास करने वाला आरोपित राहुल लगभग दो साल से छात्रा से इकतरफा प्रेम करता था। 31 दिसंबर को छात्रा अपनी सहपाठियों के साथ एक रेस्टोरेंट में चली गई थी,जिससे वह नाराज था। कालेज से निकलने के बाद वह पीछे लग गया था। इसी बीच उसने घटना को अंजाम दिया।

वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने थाना गजरौला के एसएचओ सनोज प्रताप सिंह से संपर्क साधा और उन्होंने हमें बताया कि वायरल किया जा रहा सांप्रदायिक दावा बिल्कुल गलत है। पीड़िता और इस मामले में आरोपी राहुल एक ही समुदाय  के हैं।  

वहीं, इस वीडियो में किये जा रहे सांप्रदायिक दावे के बारे में बात करते हुए दैनिक जागरण अमरोहा के क्राइम रिपोर्टर आसिफ अली ने बताया कि, पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं। उन्होंने हमारे साथ थाना गजरौली की तरफ से इस मामले पर जारी की गई प्रेस रिलीज भी शेयर की। इस प्रेस रिलीज में साफ तौर पर आरोपी का नाम राहुल और उनके पिता का नाम धर्मवीर लिखा हुआ देखा जा सकता है।  

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर विचारधारा विशेष से जुड़ी पोस्ट अक्सर शेयर करता है। वहीं, यूजर को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

The post   Fact Check: अमरोहा में लड़की की हत्या की कोशिश में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं, दोनों एक ही समुदाय से हैं appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments