What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : बिहार में ट्रेन एक्‍सीडेंट के नाम पर भ्रामक पोस्‍ट वायरल, राजस्‍थान की तस्‍वीर के जरिए फैलाया गया झूठ 

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर अक्‍सर ट्रेन एक्‍सीडेंट के नाम पर वीडियो और तस्‍वीरें वायरल होती रहती हैं। अब इसी क्रम में एक तस्‍वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार में ट्रेन एक्‍सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई है। वहां दिल्‍ली दरभंगा एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई। 

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। वायरल पोस्‍ट में इस्‍तेमाल की गई तस्‍वीर राजस्‍थान में हुई एक पुरानी घटना की साबित हुई। जबकि, नवंबर में दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज के हरि नगर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गई। इसमें किसी की मौत नहीं हुई थी। ऐसे में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुइ। 

क्‍या हो रहा है वायरल 

इंस्‍टाग्राम हैंडल trivenigang_supaul ने 29 नवंबर को एक पोस्‍ट करते हुए दावा किया, “फिर से बिहार में भयानक ट्रेन हादसा। दिल्‍ली-दरभंगा एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी ट्रेन। दो की मौत।” 

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है। 

पड़ताल 

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले इसमें इस्‍तेमाल की गई तस्‍वीर के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया। हमें गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर भास्‍कर डॉट कॉम पर 4 महीने पुरानी एक खबर में यह तस्‍वीर मिली। खबर में बताया गया कि कोटा से दिल्‍ली जा रही मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बूंदी के गुडला जंक्शन के पास शाम 6 बजे यह घटना हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ा जा सकता है। 

अब हमें यह जानना था कि दिल्‍ली-दरभंगा एक्‍सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण किसी की मौत हुई है क्‍या। गूगल ओपन सर्च करने पर हमें जागरण डॉट कॉम पर प्र‍काशित एक खबर मिली। 21 नवंबर 2024 की खबर में बताया गया कि दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज के हरि नगर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल  का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि यार्ड परिसर में इंजन के पीछे लगी एक बोगी डिरेल हुई है। बुधवार रात 12 बजे की घटना बताई जा रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें। 

न्‍यूज 18 की वेबसाइट पर मौजूद 21 नवंबर की खबर में बताया गया, “बिहार के समस्तीपुर मंडल के पनिहावा-नरकटियागंज सेक्शन में रेल दुर्घटना हुई। गाड़ी संख्या- 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर-4 में प्रवेश कर रही थी, तभी ट्रेन का चार पहिया पटरी से उतर गया। रेल प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।” पूरी खबर यहां पढ़ें। 

सर्च के दौरान 20 नवंबर को जी बिहार झारखंड नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद रिपोर्ट में भी ट्रेन के बेपटरी होने की खबर को दिखाया गया। 

इसी तरह दैनिक जागरण, बगहा के ईपेपर पर भी यह खबर मिली। 22 नवंबर के संस्‍करण में बताया गया कि दिल्ली से दरभंगा आ रही स्पेशल ट्रेन की एक बोगी नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गई। हालांकि, इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे की है। पूरी खबर नीचे पढ़ी जा सकती है। 

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने विश्‍वास न्‍यूज से वायरल पोस्‍ट को गलत बताते हुए कहा कि आम लोगों से आग्रह है कि कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। गलत सूचना पर आईटी अधिनियम के तहत लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। गलत सूचना देने वालों को चिह्नित  किया जा रहा है। इस प्रकार की गलत सूचना देने वाले कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई है। ऐसी किसी सूचना के  लिए रेलवे द्वारा दी गई जानकारी का इंतजार करें। 

जांच के अंत में भ्रामक पोस्‍ट करने वाले यूजर की पड़ताल की गई। trivenigang_supaul नाम के इंस्‍टाग्राम हैंडल को 39 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। 

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में दिल्‍ली-दरभंगा एक्‍सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण दो लोगों की मौत से जुड़ी वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। जांच में पता चला कि राजस्‍थान में हुए एक एक्‍सीडेंट की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल करके झूठ फैलाने की कोशिश की गई। 

The post Fact Check : बिहार में ट्रेन एक्‍सीडेंट के नाम पर भ्रामक पोस्‍ट वायरल, राजस्‍थान की तस्‍वीर के जरिए फैलाया गया झूठ  appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments