नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक सड़क की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह लखनऊ-कानपुर हाईवे की है। तस्वीर में सड़कों और ब्रिज का जाल देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की। दावा झूठ साबित हुआ। दुबई की तस्वीर यूपी की बताकर झूठ फैलाया जा रहा है। तस्वीर दुबई के शेख जायद रोड की है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर नितेश सक्सेना ने नौ जनवरी को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया, “आज का चित्र – उत्तर प्रदेश लखनऊ कानपुर हाइवे का एक दृश्य । विकास पथ पर निरंतर अग्रसर नया “उत्तर प्रदेश”।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसके आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
लखनऊ के नाम पर वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया गया। तस्वीर को इस टूल में अपलोड करके सर्च करने पर हमें कई जगह यह तस्वीर मिली। इसे दुबई की बताया गया। अमेजिंग दुबई नाम के एक फेसबुक पेज पर इसे दुबई की बताते हुए दिसंबर 2024 की बताया गया।
सर्च के दौरान एडोब डॉट कॉम पर मिली। इसे मई 2019 की बताते हुए दुबई के शेख जायद रोड की बताया गया। इसे नीचे देखा जा सकता है। शेख जायद रोड दुबई का फेमस हाईवे है। इसके दोनों तरफ शानदार इमारते हैं।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दुबई और लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की। दुबई की पत्रकार सानिया अजीज ने कन्फर्म करते हुए बताया कि वायरल तस्वीर दुबई की है। यह फेमस शेख जायद रोड है।
लखनऊ स्थित दैनिक जागरण के राज्य प्रमुख आशुतोष शुक्ल से भी संपर्क किया गया। उन्होंने वायरल तस्वीर से जुड़े दावे को फेक बताते हुए कहा कि यह यूपी हाईवे की फोटो नहीं है।
जांच के अंत में फर्जी दावा करने वाले यूजर की जांच की गई। नीतेश सक्सेना नाम के इस फेसबुक यूजर को नौ हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर दिल्ली में रहता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। लखनऊ-कानपुर हाईवे के नाम पर दुबई की तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। यह तस्वीर दुबई के शेख जायद रोड की है।
The post Fact Check : यूपी के हाईवे की नहीं है वायरल तस्वीर, दुबई की फोटो झूठे दावे के साथ की गई शेयर appeared first on Vishvas News.
0 Comments