What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: बांग्लादेश में चोरी के आरोप में टिक टॉकर से हुई बदलसूकी के वीडियो को सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा शेयर

नई दिल्ली(विश्वास न्यूज)। बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता और अल्पसंख्यकों (विशेषकर हिंदुओं) के खिलाफ जारी हिंसा के कई मामलों के बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में एक हिंदू समुदाय की लड़की को जबरदस्ती हिजाब पहनाने की कोशिश की गई।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो बांग्लादेश का ही है और यह टिक टॉक इन्फ्लुएंसर के साथ मोबाइल चोरी के आरोप में हुई बदसलूकी का है। इस मामले में कोई सांप्रदायिक पहलू शामिल नहीं है।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को बांग्लादेश में हिंदू लड़की को जबरन हिजाब पहनाए जाने की कोशिश के दावे के साथ शेयर किया है।

विश्वास न्यूज के टिपलाइन पर भेजा गया क्लेम।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो ‘Kafayet Ullah’ नाम फेसबुक यूजर की प्रोफाइल पर मिला, जिसे उन्होंने पांच अक्तूबर को शेयर किया है।

यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को बांग्लादेश के कॉक्स बाजार का निवासी बताया है और उन्होंने वीडियो को बांग्ला भाषा में शेयर करते हुए लिखा है, “টেকনাফের টিকটকার রামু সিটি পার্কে এর ভিতরে মোবাইল চুরি করতে গিয়ে হাতেনাতে ধরা পড়ে।”

जिसका हिंदी अनुवाद है, “टेकनाफ की  टिकटॉक(र) को रामू सिटी पार्क में मोबाइल फोन चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।”

टेकनाफ, बांग्लादेश के चटगांव के अंदर आने वाले कॉक्स बाजार जिले के भीतर का उपजिला है। अन्य बांग्लादेशी फेसबुक यूजर्स ने वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की की तस्वीर को समान संदर्भ में शेयर किया है।

वायरल वीडियो को लेकर हमने बांग्लादेश के फैक्ट चेकर तौसिफ अकबर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “वीडियो में नजर आ रही लड़की मुस्लिम समुदाय की है और यह मामले मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े जाने से संबंधित है।”

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश का दौरा किया और अपनी  यात्रा के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सचिव तौहीद हुसैन से मुलाकात कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताओं को साझा किया। मिस्री ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस से भी मुलाकात की और उनसे भी अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताओं को साझा किया।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आए हैं। इस मामले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत सरकार ने हिंसा की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी  चिंताओं को साझा किया है।

निष्कर्ष: बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ी गई मुस्लिम टिक टॉकर के साथ हुई बदसलूकी के वीडियो को हिंदू समुदाय की लड़की को जबरन हिजाब पहनाने के दावे से शेयर किया जा रहा है।

The post Fact Check: बांग्लादेश में चोरी के आरोप में टिक टॉकर से हुई बदलसूकी के वीडियो को सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments