What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: कथावाचक जया किशोरी की AI निर्मित तस्वीर शेयर की अभिनेता कमाल आर खान ने

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। अभिनेता कमाल आर खान (केआरके) ने कथावाचक जया किशोरी की एक तस्वीर शेयर की है। फोटो पोस्ट करते हुए केआरके ने दावा किया है कि जया किशोरी की यह तस्वीर उस समय की है, जब वह बॉलीवुड में प्रवेश के लिए कोशिश कर रही थीं।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि कमाल आर खान ने जया किशोरी की एआई निर्मित तस्वीर शेयर की है, जिसे अन्य सोशल मीडिया यूजर्स असली समझ रहे हैं।

क्या है वायरल पोस्ट?

एक्स यूजर @kamaalrkhan ने 9 दिसंबर को तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है,

“ये उस वक़्त का photo है जब madam फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर madam को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!”

फेसबुक यूजर Vishawjeet Thakur ने भी इस तस्वीर को असली समझकर शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।

Jaya Kishori Fake AI Image

पड़ताल

वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने सबसे पहले एक्स यूजर @kamaalrkhan की पोस्ट को स्कैन किया। इसके कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इस तस्वीर को एआई इमेज बताया।

Jaya Kishori Fake AI Image

गूगल लेंस की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली, जिससे वायरल तस्वीर का पता चल सके।

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा। इसमें उंगलियों की बनावट अजीब है।

Fact Check: Actor kamaal r khan shared Jaya Kishori AI generated image

हमने इस फोटो को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया। इसमें तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना करीब 83 फीसदी जताई गई।

Jaya Kishori Fake AI Image

साइट इंजन ने फोटो को 99 फीसदी एआई संभावित बताया।

Jaya Kishori Fake AI Image

ट्रू मीडिया ने भी इसके एआई निर्मित होने की संभावना व्यक्त की।

Jaya Kishori Fake AI Image

इस बारे में एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा का कहना है कि तस्वीर में उंगलियों की बनावट देखने से ही इसके एआई संभावित होने का पता चल रहा है।

29 अक्टूबर को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर दी गई खबर के मुताबिक,”जया किशोरी अपने महंगे हैंड बैग डियोर को लेकर चर्चा में हैं। आरोप है कि उन्होंने गाय की चमड़ी से बने हैंडबैग का प्रयोग किया है। इसको लेकर जया ने कहा है कि यह कस्टमाइज्ड फैब्रिक बैग है, चमड़े का नहीं है। अगर उन्हें कुछ पसंद आता है, तो वह खरीद लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि बैग अभी का नहीं, पुराना है।”

एआई निर्मित तस्वीर को शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

एआई टूल का इस्तेमाल कर हाल ही में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का फेक वीडियो वायरल कर दावा किया गया था कि उन्होंने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया है। उसी तरह की कुछ और डीपफेक वीडियो और एआई निर्मित तस्वीरों से संबंधित हमारी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

The post Fact Check: कथावाचक जया किशोरी की AI निर्मित तस्वीर शेयर की अभिनेता कमाल आर खान ने appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments