नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर गिद्धों के झुंड को देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह अयोध्या में पहुंचे ‘जटायु’ के एक झुंड का वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया। असल में वायरल वीडियो साल 2021 से सोशल मीडिया पर मौजूद है। वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो का अयोध्या से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल ?
इंस्टाग्राम यूजर mukesh_kumar935412 ने 1 दिसंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘100 साल पहले लुप्त हुए जटायु गिद्ध आज अयोध्या जन्म भूमि पर वापस लौट आया तो दिल से बोलो जय श्री राम’
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो @Putrieffendi नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो 2 साल पुराना है। जिससे यह साफ़ है कि इस वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
सर्च करने पर वीडियो हमें البراري नाम के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो को 11 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया है।
पहले भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर समान दावे से वायरल हुआ था। उस समय हमने वीडियो को लेकर अयोध्या के दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी रमाशरण अवस्थी से बात की थी। उन्होंने बताया था कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह अयोध्या का वीडियो नहीं है। राम मंदिर के पास इस तरह का कोई पक्षी देखने को नहीं मिला।” फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़े सकते हैं।
वीडियो को लेकर विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता कि यह वीडियो कब और कहां का है। लेकिन यह साफ है कि इस वीडियो का अयोध्या से कोई संबंध नहीं है।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 115 लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact check : अयोध्या में ‘जटायु’ के नाम से वायरल गिद्धों का यह वीडियो साल 2021 का है, भ्रामक दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments