What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: पोर्न एक्टर के साथ लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की वायरल तस्वीर फेक है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उनको एक पोर्न एक्टर जॉनी सिन्स के साथ दिखाया गया है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर नेहा सिंह राठौर का मजाक उड़ा रहे हैं।

विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि नेहा सिंह राठौर के नाम से वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में नेहा सिंह राठौर की जगह कोई मॉडल है।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Mithilesh Singh ने 17 नवंबर 2024 इस तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर स्माइली के साथ लिखा,

“लिल्लाह! ये कब हुआ? मैं नही मानता! ठीक है नेहा सिंह राठौर ने “हाॅस्टल-कांड” किया, पर इतना बड़ा “कांड” नही कर सकती! मैं कड़ी निंदा करता हूं!”

neha singh rathore edited image

एक अन्य फेसबुक यूजर Hindu Samaj ने भी इस तस्वीर को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नेहा सिंह राठौर पर तंज कसा है।

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर को यांडेक्स रिवर्स इमेज से सर्च किया। इसमें हमें एक अश्लील वेबसाइट पर इस तरह की इमेज मिली। इसमें नेहा सिंह राठौर की जगह कोई अन्य महिला है।

neha singh rathore edited image with johny sins

टिनआई रिवर्स इमेज सर्च में भी एक अन्य अश्लील वेबसाइट पर भी इससे मिलती-जुलती तस्वीर मिली। इसमें भी नेहा सिंह राठौर की जगह कोई अन्य महिला है।

neha singh rathore edited image with johny sins

नेहा सिंह राठौर के एक्स हैंडल से 17 नवंबर को इस तस्वीर को पोस्ट कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि सरकार से सवाल पूछने पर इस तरह की तस्वीर को पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में नेहा ने राष्ट्रीय महिला आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।

इसके कमेंट सेक्शन में यूजर ने इसे एडिटेड बताया है।

neha singh rathore edited image with johny sins

इस बारे में हमने नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु से संपर्क किया। उनका कहना है कि यह तस्वीर एडिटेड है। उन्होंने अभी फिलहाल इस बारे में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।

नेहा सिंह राठौर की एडिटेड तस्वीर को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। पटना के रहने वाले यूजर के करीब 3 हजार फ्रेंड्स हैं।

The post Fact Check: पोर्न एक्टर के साथ लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की वायरल तस्वीर फेक है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments