नई दिल्ली (Vishvas News)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक्स पोस्ट के नाम एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल और उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उनके हवाले से लिखा गया है कि बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे। एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे। अब तय कर ले कटना है या फिर काटना है।
वायरल स्क्रीनशॉट को योगी आदित्यनाथ का मानकर कई सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा कि वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है।
क्या हो रहा है वायरल
Satguru Kanaujia Hindu नाम के एक फेसबुक यूजर ने 13 नवंबर को एक पोस्ट किया। इसमें योगी आदित्यनाथ की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया, “बटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे। एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे। अब तय कर ले कटना है या फिर काटना है।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे समान दावे के साथ दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले इसे ध्यान से देखा। एक्स पर इस्तेमाल किए गए फॉन्ट देखकर साफ पता चला कि यह फर्जी हो सकता है। वायरल स्क्रीनशॉट के ऊपर अंग्रेजी में लिखा गया कि Made with Pikaso.me। पड़ताल में पता चला कि Pikaso.me की मदद से सोशल मीडिया पोस्ट तैयार की जा सकती है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने सीएम योगी के एक्स हैंडल को स्कैन किया। वहां हमें 12 नवंबर को पोस्ट की गई कुल 20 पोस्ट मिली। इसमें कहीं भी वायरल पोस्ट जैसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
सीएम योगी 12 नवंबर को महाराष्ट्र के अचलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने लव जिहाद, लैंड जिहाद पर अपनी बात रखी थी। इसके अलावा उन्होंने अपने बहुचर्चित नारे ‘बंटोगे तो कटोगे’ का भी उल्लेख किया था। इस चुनावी रैली में सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए तुष्टीकरण पर खुलकर बोला था। लेकिन कहीं भी हमें वायरल स्क्रीनशॉट जैसी बात नहीं मिली।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार से संपर्क किया। उन्होंने वायरल पोस्ट को फर्जी बताया। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया है। इसके अलावा ऐसा कोई नारा या बयान उन्होंने नहीं दिया है।
पड़ताल के अंतिम चरण में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि Satguru Kanaujia Hindu को फेसबुक पर पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर यूपी के अयोध्या का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में योगी आदित्यनाथ के नाम पर वायरल एक्स का स्क्रीनशॉट फेक है। सीएम योगी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा कि वायरल पोस्ट में लिखा गया है। उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट एक्स पर नहीं की है।
The post Fact Check : योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर और गुजरात को लेकर नहीं किया वायरल पोस्ट, फेक स्क्रीनशॉट वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments