What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: अभिनेता संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की शादी के दावे से वायरल वीडियो फिल्म के प्रमोशन का है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अभिनेता संजय मिश्रा और अभिनेत्री महिमा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में दोनों को दूल्हा-दुल्हन के कपड़े पहने देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि संजय मिश्रा ने महिमा चौधरी के साथ दूसरी शादी की है। वीडियो को असली समझकर शेयर किया जा रहा है।

विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का यह वीडियो फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन का है, जिसे अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Rgc Yadav ने 31 अक्टूबर 2025 को वीडियो को शेयर कर लिखा है, “बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने महिमा चौधरी के साथ की दूसरी शादी”

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। 30 अक्टूबर 2025 को प्रकशित खबर में बताया गया,”सोशल मीडिया पर संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों का यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन का है। फिल्म को सिद्धांत राज ने डायरेक्ट किया है।”

हमें वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट zoom के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली।  30 अक्टूबर 2025 को अपलोड वीडियो में बताया गया, संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का यह वीडियो असली शादी का नहीं है। यह फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन के दौरान का है।

वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबर यहां पढ़ें।

संजय मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है। 16 अक्टूबर 2025 को शेयर पोस्ट में इसे ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का पोस्टर बताया गया है। पोस्टर में महिमा चौधरी की फोटो देखी जा सकती है।

वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वाली दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह फिल्म के प्रमोशन का है। लोग वीडियो को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।

अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 31 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को दिल्ली का रहने वाला बताया है।

The post Fact Check: अभिनेता संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की शादी के दावे से वायरल वीडियो फिल्म के प्रमोशन का है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments