नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। इससे पहले सभी दलों के उम्मीदवार प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव से जोड़कर कई दावे वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो, जिसमें एक महिला को एक आदमी को चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है, वायरल हो रहा है। वीडियो में आगे आदमी औरत को लात मारते हुए नजर आ रहा है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो बिहार का है, जहां प्रचार करने आए भाजपा नेता को पीटा गया।
विश्वास न्यूज की जांच में सच्चाई कुछ और निकली। दरअसल, यह वीडियो साल 2018 का तेलंगाना का है। वहां टीआरएस के एक सत्तारूढ़ जन प्रतिनिधि ने जमीन विवाद को लेकर एक महिला को लात मारी थी। वीडियो उसी घटना का है, जिसे अब बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट?
इंस्टाग्राम यूजर sunil.kj.5811 ने वीडियो शेयर (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “गांव में घुसा भाजपा के नेता चप्पल सेवा स्वागत। इ बिहार है भाई यहां कुछ भी हो सकता है“

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को बिहार का बताकर शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने उसका कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। लोकमत हिंदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 18 जून 2018 को इससे संबंधित वीडियो न्यूज अपलोड की गई है। इसमें वायरल क्लिप को भी देखा जा सकता है। इसके अनुसार,”टीआरएस मंडल परिषद के अध्यक्ष इम्मादी गोपी ने एक महिला को लात मारी। तेलंगाना के निजामाबाद जिले में संपत्ति विवाद को लेकर उन्होंने महिला पर हमला किया। महिला की शिकायत के आधार पर, गोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।”
हमें वीडियो से जुड़ी खबर ndtv.in की एक खबर में मिली। 18 जून 2018 को प्रकाशित खबर में बताया गया,”तेलंगाना में टीआरएस के एक सत्तारूढ़ जन प्रतिनिधि ने निजामाबाद जिले में भूमि विवाद को लेकर एक महिला को कथित तौर पर बुरी तरह से पीटा।”
वीडियो से जुड़ी खबर ibtimes.co.in की वेबसाइट पर भी मिली। खबर 18 जून 2018 को प्रकाशित की गई थी। दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो तेलंगाना का है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक जनप्रतिनिधि ने भूमि विवाद को लेकर एक महिला को लात मारी थी। पहले महिला ने आदमी को चप्पल से मारा था। वीडियो उसी घटना का है।”
वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें।
हमने वीडियो को तेलंगाना के स्थानीय पत्रकार श्री हर्षा के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया,“यह वीडियो तेलंगाना का है और बहुत पुराना है।”
तेलंगाना के पुराने वीडियो को बिहार का बताकर शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 1 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: तेलंगाना का पुराना वीडियो बिहार में भाजपा नेता की पिटाई के दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments